राजनीति

मुरादाबाद रैली में मायावती का मोदी पर निशाना- जब केंद्र नहीं संभल रहा, यूपी कैसे संभालेंगे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत का दावा कर रही बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज मुरादाबाद रैली में विरोधियों पर जम कर प्रहार किया. मायावती ने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे के साथ चुनाव लड़ रही बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब केंद्र सरकार दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रही है, तो यूपी का कैसे संभाल पाएगी.

मायावती ने यहां कहा, सपा सरकार में राज्य की कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, बीएसपी सत्ता में आने पर कानून का राज फिर से कायम होगा.’ वहीं कांग्रेस और सपा के गठबंधन पर निशाना साधते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता की लालच में अल्पसंख्यक विरोधी समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर लिया.

मुरादाबाद की रैली में मायावती ने कई लोकलुभावन वादें भी किए. उन्होंने यहां कि हमारी सरकार किसानों का कर्ज माफ कर देगी, भूमिहीनों और दलितों को जमीन दिया जाएगा. मायावती ने बसपा सरकार के आने पर शिक्षा मित्रों की समस्या सुलझाने के साथ मिड-डे मील की गुणवत्ता बढ़ाते हुए दूध, अंडा और दूसरे पोष्टिक आहार देने का भी वादा किया.

Related Articles

Back to top button