उत्तर प्रदेश

मुस्लिम महिलाओं ने की बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील

लखनऊ : राजधानी लखनऊ की मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन किया है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के बैनर तले गुरूवार को रूमी गेट हुसैनाबाद में मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक के विरोध में प्रदर्शन किया।मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की महिला संयोजक डॉ. शबाना आजमी ने कहा कि तीन तलाक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ महिलाएं हमेशा साथ हैं। कहाकि आज तक किसी राजनितिक पार्टी ने मुस्लिम महिलाओं का तीन तलाक पर साथ नहीं दिया। राजनैतिक पार्टियों ने अपने वोट कि चिंता की है परन्तु नरेन्द्र मोदी ने मुस्लिम महिलाओं की पीड़ा को बखूबी समझा और उनकी सरकार बराबर साथ दे रही है। शबाना ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी भेजा है।

शबाना आजमी ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुये कहा कि चुनाव पूर्व एजेंडे में तीन तलाक को खत्म करवाने की बात भाजपा ने लिखी थी। अब जो कानून बनाने जा रही है, उस सरकार से अनुरोध है कि ऐसा कड़ा कानून बने जिससे किसी महिला को तीन तलाक का खामियाजा ना भुगतना पड़े। शबनम पांडेय ने गुजरात की मुस्लिम महिलाओं से अपील की है कि इस चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी को ही वोट करें।

Related Articles

Back to top button