Lucknow News लखनऊउत्तर प्रदेशफीचर्डस्पोर्ट्स

मेधांश, आर्यन, रिधिमा व अद्रिका ने जताई खिताब की दावेदारी

प्रॉडिजी जिला स्तरीय प्राइजमनी शतरंज टूर्नामेंट 

सीएमएस कानपुर रोड के मेधांश सक्सेना व सीएमएस महानगर के आर्यन पांडे खिताबी होड़ में

लखनऊ : सीएमएस अलीगंज की रिधिमा निगम व केवि गोमतीनगर की अद्रिका मिश्रा ने प्रॉडिजी जिला स्तरीय प्राइजमनी शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दिन बालिका अंडर-11 आयु वर्ग के तीसरे दौर में संयुक्त शीर्ष पर रहते हुए खिताब के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है। दूसरी ओर सीएमएस कानपुर रोड के मेधांश सक्सेना व सीएमएस महानगर द्वितीय के आर्यन पांडे ने बालक अंडर-11 के चौथे दौर के मैचो के बाद बढ़त बनाते हुए खिताब की होड़ में बने हुए है। डोजर स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड व लखनऊ जिला शतरंज अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में कैपिटल सेंटर हज़रतगंज में चल रहे 60,000 रूपए की प्राइजमनी वाले इस टूर्नामेंट में बालिका अंडर-11 आयु वर्ग के तीसरे दौर में रिधिमा निगम व अद्रिका मिश्रा दो-दो अंक के साथ सबसे आगे चल रही है। वहीं लॉरेटो कान्वेंट की गौरांगी बहादुर सिन्हा, सेंट फ्रांसिस की जीवा गार्गी, लामार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज की सिमरन साधवानी व एमआर जयपुरिया स्कूल की सानवी अग्रवाल एक-एक अंक के साथ दूसरे स्थान पर चल रही है। इस वर्ग में चौथे व अंतिम दौर के मुकाबले रविवार को होंगे जिसके बाद विजेता का फैसला होगा।

बालक अंडर-11 के चौथे दौर के मैचों के बाद सीएमएस कानपुर रोड के मेधांश सक्सेना व सीएमएस महानगर द्वितीय के आर्यन पांडे सर्वाधिक तीन-तीन अंकों के साथ संयुक्त शीर्ष पर चल रहे है। लामार्टिनियर कॉलेज के अथर्व रस्तोगी व सीएमएस गोमतीनगर के सन्यम श्रीवास्तव ढाई-ढाई अंकों के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे है। सेंट फ्रांसिस के अक्षिन श्रीवास्तव, धैर्यांश ध्रुव, लामार्टिनियर कॉलेज के रचित पांडे, मोंटफोर्ट स्कूल के रिधम निगम, डीपीएस एल्डिको के प्रत्युष गुप्ता, विश्वास श्रीवास्तव व उदय चंद्र दो-दो अंकों के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर चल रहे है। इस वर्ग में पांचवे व अंतिम दौर के मुकाबले रविवार को होंगे जिसके बाद विजेता का फैसला होगा।

 अंडर-15 बालक वर्ग के चौथे दौर के मैचों के बाद डीपीएस एल्डिको के आदर्श पाल, अंशुमान नंदा व लामार्टिनियर कॉलेज के तनिष्क गुप्ता सर्वाधिक तीन-तीन अंक के साथ संयुक्त शीर्ष पर चल रहे है। सीएमएस इंदिरानगर के अनुभव सिंह व स्टडी हाल के पृथ्वी सिंह ढाई-ढाई अंकों के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है। वहीं डीपीएस इंदिरानगर के अभिजीत कृष्णा, शौर्य स्वरूप, शाश्वत सिंह, डीपीएस एल्डिको के ए.वामसी कृष्णा, रोहन पांडे, मधुर, युविका दास, डीपीएस जानकीपुरम की मैत्रेयी गुप्ता, मनिपाल पब्लिक स्कूल के कैलाश प्रताप गौड़ एवं एमआर जयपुरिया स्कूल के दीप्तांश मुखर्जी दो-दो अंक के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर चल रहे है। इस वर्ग में पांचवे व अंतिम दौर के मुकाबले रविवार को होंगे जिसके बाद विजेता का फैसला होगा।

अंडर-19 ओपन वर्ग के दूसरे दौर के मैचों के बाद माउंट कार्मल कॉलेज की इशिका अग्रवाल, लामार्टिनियर कॉलेज के समीर, केंद्रीय विद्यालय के फराज अहमद, एसकेडी अकादमी की शिवानी सचान 1-1 अंक के साथ संयुक्त शीर्ष पर आगे चल रहे है। टूर्नामेंट का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह 11 फरवरी को शाम 4:30 बजे आयोजित होगा।

Related Articles

Back to top button