स्पोर्ट्स

मैन ऑफ द मैच बनने के बावजूद भी इस धुरंधर पर लगा दो मैच का बैन

द. अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कैगिसो रबादा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया। पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए इस टेस्ट मैच में रबादा ने कुल मिलाकर 11 विकेट चटकाए। पहली पारी में रबादा ने 96 रन देकर 5 और दूसरी पारी में उन्होंने 54 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। रबादा के इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला, लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी आइसीसी ने रबादा पर इस सीरीज़ के अगले दो टेस्ट मैचों के लिए बैन लगा है। दरअसल इस मैच के दौरान रबादा से कुछ बड़ी गलतियां हो गईं थी, जिसकी वजह से उन्हें इस बैन का सामना करना पड़ा है।द. अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कैगिसो रबादा

रबादा से हुई थी ये बड़ी गलती22 साल के रबादा ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को आउट करने के बाद उनकी तरफ देखते हुए ‘यैस-यैस’ कहा था। इसके अलावा जब स्टीव मैदान से लौट रहे थे उस वक्त रबाडा का कंधा उनके कंधे से टकराया था। इसके साथ ही टेस्ट मैच के तीसरे दिन रबादा ने डेविड वॉर्नर को बोल्ड करने के बाद उनकी तरफ हाथ हिलाकर ‘बाय-बाय’ कहने का इशारा किया था। रबाडा पर यह आरोप मैदान पर मौजूद अंपायर्स कुमार धर्मसेना और क्रिस गाफाने ने लगाया था। स्टीव स्मिथ के अलावा रबाडा के खिलाफ लेवल-1 के उल्लंघन प्रकरण को लेकर एक अन्य रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। 

रबादा ने मानी अपनी गलती

स्टीव स्मिथ के साथ बदसलूकी करने के मामले में खुद रबादा ने कहा था, ‘यह सब होना बंद हो जाना चाहिए। इसकी जरूरत है। मैं ऐसा बार-बार नहीं कर सकता क्योंकि मेरी इस हरकत से टीम को और मुझे खुद को नुकसान हो रहा है।’

 
 

Related Articles

Back to top button