ज्ञान भंडार

मोटो जी5एस प्लस आज भारत में होगा लॉन्च, ऐसे देखें लाइव

लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला आज भारत में एक और दमदार फोन Moto G5S Plus लॉन्च करने जा रही है। मोटो जी5एस प्लस एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजॉन से होगी। फोन की लॉन्चिंग अमेजॉन पर दोहपर 12 बजे से लाइव देखी जा सकती है। खबर यह भी है कि मोटो जी5एस की बिक्री ऑफलाइन भी होगी। Moto G5S Plus एक डुअल कैमरा सेटअप फोन है।
मोटो जी5एस प्लस आज भारत में होगा लॉन्च, ऐसे देखें लाइवफोन में डुअल सिम सपोर्ट, एक अपडेट के बाद एंड्रॉयड नूगट 7.1.1, 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है। फोन दो वेरियंट 3GB रैम/32GB स्टोरेज और 4GB रैम/64GB स्टोरेज में मिलेगा।                                 

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा जिनमें दोनों कैमरे 13 मेगापिक्सल के होंगे। वहीं फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, Bluetooth 4.1, GPS, Micro-USB, 3.5mm ऑडियो जैक और 3000mAh की बैटरी है। फोन के होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। फोन की कीमत 22,700 रुपये हो सकती है।

Related Articles

Back to top button