National News - राष्ट्रीयPolitical News - राजनीतिTOP NEWS

मोदी के इस बयान पर हार्दिक बोले, ‘बेरोज़गार युवा को पकौड़े का ठेला लगाने का सुझाव एक चायवाला ही दे सकता है,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में पकौड़े के ठेले लगाकर रोजगार देने की बात कही थी। उनके इस बयान पर सियासी घमासान मच गया है। पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और अब पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने इस बयान के लिए पीएम पर निशाना साधा। पटेल ने कहा कि ऐसा बयान कोई ‘चायवाला’ ही दे सकता है।मोदी के इस बयान पर हार्दिक बोले, 'बेरोज़गार युवा को पकौड़े का ठेला लगाने का सुझाव एक चायवाला ही दे सकता है,

हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया, ‘बेरोज़गार युवा को पकौड़े का ठेला लगाने का सुझाव एक चायवाला ही दे सकता है, अर्थशास्त्री ऐसा सुझाव नहीं देता।’ पटेल ने पीएम के ‘चायवाला’ कहने पर तंज किया है। इससे पहले 2014 लेकसभा चुनावों से पहले उस वक्त कांग्रेस के बड़े नेता रहे मणिशंकर अय्यर ने भी ‘चायवाला’ कहकर निशाना साधा था। 
प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान पर उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा था कि यह बेरोजगार युवकों का मखौल उड़ाना है। पीएम ने अपने बयान में कहा था, ‘अगर कोई व्यक्ति पकौड़े बेचता है और शाम को 200 रुपए कमाकर लौटता है तो क्या उसको रोजगार मानेंगे या नहीं मानेंगे?’ 
हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में पीएम ने कहा था कि भारत में रोजगार और निवेश के अवसर पहले की तुलना में काफी बढ़े हैं। पीएम ने अपने इंटरव्यू में रोजगार के साथ देश की विदेश नीति और विदेशों में भारत के मजबूत हो रहे कद को लेकर भी चर्चा की थी।

Related Articles

Back to top button