फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

मोदी ने राजग सांसदों को चाय पर आने का दिया न्योता

rajagनई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली जीत से उत्साहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दीवाली के बाद 26 अक्तूबर को सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों को अपने यहां चाय पर बुलाया है। इनमें नाराज सहयोगी दल शिवसेना के सांसद भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री की राजग के वरिष्ठ नेताओं और उसके सभी सांसदों के साथ इस चाय पार्टी के दौरान अनौपचारिक मुलाकात को हाल में भाजपा को चुनावों में मिली सफलता का जश्न मनाने के रूप में देखा जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता अनंत गीते ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने 26 अक्तूबर की शाम को राजग के सभी सांसदों को अपने निवास पर चाय पर बुलाया है। चूंकि शिवसेना राजग का हिस्सा है, मेरे सहित इसके सभी सांसद चाय पार्टी में शामिल रहेंगे।’’ महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के बीच चल रहे गतिरोध और अपनी पार्टी के भाजपा से फिर से गठबंधन करने की संभावना के बारे में गीते ने ज्यादा कुछ कहने से परहेज करते हुए सिर्फ इतना कहा कि केन्द्र में शिवसेना राजग का हिस्सा है। केन्द्र की सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री की सत्तारूढ़ राजग के सांसदों के साथ सामूहिक रूप से यह पहली मुलाकात होगी।

Related Articles

Back to top button