Lucknow News लखनऊNational News - राष्ट्रीयPolitical News - राजनीतिTOP NEWSउत्तर प्रदेशफीचर्ड

मोदी सरकार के चार का रिपोर्ट कार्ड पेश करते राजनाथ,जाने आज लखनऊ मे क्या कहा भारत के गृहमन्त्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री भी रहे मौजूद।

लखनऊ: मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी के साथ की प्रेस वार्ता और गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धिया ।उन्होने कहा,आपने पहले भी सरकारों को काम करते हुए देखा है और चार साल से आप मोदीजी के नेतृत्व वाली सरकार को भी देख रहे हैं। हमने हर साल अपने कामकाज का ब्योरा जनता के सामने पेश किया है। इस बार भी हम अठतालीस महीनों के दौरान हमारी सरकार की उपलब्धियों का ब्योरा आपके सामने रख रहे हैं।देश को टॉप  टेन अर्थव्यवस्थाओं में लाने का काम हमारी आदरणीय अटल जी की सरकार ने किया था।अब दुनिया की टॉप सेवन अर्थव्यवस्थाओं में देश को पहुंचाने का काम केंद्र सरकार ने चार साल में किया है।निवेश के लिए दुनिया को अगर सबसे अधिक अाकर्षित करने वाला  देश कोई बना है तो वह भारत है।हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं क्योंकि इस वक्त हमारे पास विदेशी मुद्रा का भंडार करीब चार सौ मिलियन डॉलर से अधिक है।भारत में मोबाइल रेवोल्यूशन का जनक अगर कोई रहा है तो वह आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी हैं, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने ‘JAM’ के जरिए जन धन योजना, आधार और मोबाइल के जरिए एक नई व्यवस्था भारत में बनाई है जिसका भरपूर लाभ भारतवासियों को मिल रहा है।सरकारी सब्सिडी अब सीधे लोगों के अकाउंट में पहुंच रही है। बीस करोड़ उपभोक्ताओं को 69815 करोड़ रुपये का कैश ट्रांसफर डीबीटी के माध्यम से किया जा चुका है। 431 दूसरी योजनाओं का भी करीब 3.66 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों तक पहुंचे हैं।अब लीकेज की संभावनाएं खत्म हो चुकी हैं, अब सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ लोगों को सीधे मिल रहा है।हमारे प्रधानमंत्री जी ने बहुत स्पष्ट रूप से अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए यह 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का फैसला किया है। नीम कोटेड यूरिया आने के बाद किसानों को काफी राहत मिली है।पहली बार भारत के इतिहास में ऐसा हुआ है कि रूरल इकॉनमी को मजबूत करने के लिए 14 लाख करोड़ रुपये का बजट का प्रावधान किया गया है।मित्रो, आप भी यह मानेंगे कि चार साल में हमारी सरकार के एक भी मंत्री के दामन पर भ्रष्टाचार के कोई दाग नहीं लगे हैं।उत्तर प्रदेश सरकार के बारे में मैं जरूर कहना चाहूंगा कि मुख्यमंत्री योगी जी ने पूरी ईमानदारी और साफ नीयत के साथ काम किया और विकास और सुशासन की जमीन तैयार करने की कोशिश की है।उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के बारे में इस बात पर बहस नहीं हो सकती कि योगीजी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के बाद गुंडे-बदमाशों के दिल में दहशत पनपी है।कश्मीर में भी वर्ष 2010-2013 में 471 आतंकी मारे गए थे, उसकी तुलना में वर्ष 2014-2017 में 619 आतंकी मारे गए हैं।पैरामिलिट्री फोर्सेज में बहुत सा काम किया जा रहा है। लगभग 10 लाख की फोर्स पूरे देश में है। जब कोई जवान शहीद होता था तो उनके परिजनों को 50-55 लाख रुपये दिए जाते थे, लेकिन हमने तय किया कि ऐसे मामलों में 1 करोड़ रुपये से कम नहीं दिए जाएंगे।सीसीटीएनएस (क्राइम एंड कंट्रोल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम) के काम में भी बहुत तेजी से प्रगति आई है। वर्ष 2014 तक 73% पुलिस स्टेशन में यह सॉफ्टवेयर डिप्लॉय किया गया था, जबकि मार्च, 2018 तक बढ़कर यह 100% हो गया है। इसकी तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है।महिलाओं की सुरक्षा दृष्टि से भी सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। डिजास्टर मैनेजमेंट के क्षेत्र में भी पहले की अपेक्षा हमने खर्च काफी बढ़ा दिया है। पहले केंद्र सरकार लगभग 20 हजार करोड़ रुपये तक क्रॉन्ट्रिब्यूट करती थी, जो अब लगभग 32 हजार करोड़ हो गया है।

Related Articles

Back to top button