Business News - व्यापार

मोदी सरकार को मिली बड़ी सफलता, 1 लाख करोड़ के पार हुआ जीएसटी कलेक्‍शन

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्‍स (जीएसटी)  कलेक्‍शन के मोर्चे पर मोदी सरकार को बड़ी सफलता मिली है. वित्‍त मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में  जीएसटी से कुल कलेक्‍शन 1.02 लाख करोड़ रुपये रहा है. यहां बता दें कि जनवरी 2018 में 89,825 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्‍शन रहा था. चालू वित्त वर्ष में तीसरा ऐसा महीना है जब जीएसटी कलेक्‍शन 1 लाख करोड़ रुपये के पार रहा है. इससे पहले पिछले साल अप्रैल और अक्टूबर में भी जीएसटी कलेक्‍शन 1 लाख करोड़ रुपये के पार रहा है.

मोदी सरकार को मिली बड़ी सफलता, 1 लाख करोड़ के पार हुआ जीएसटी कलेक्‍शनवित्‍त मंत्रालय के मुताबिक, ‘‘जनवरी 2019 में कुल जीएसटी कलेक्‍शन 1,02,503 करोड़ रुपये रहा है. इसमें केंद्रीय जीएसटी 17,763 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 24,826 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 51,225 करोड़ रुपये और सेस 8,690 करोड़ रुपये रहा है.’’  मंत्रालय के मुताबिक दिसंबर से लेकर 31 जनवरी 2019 तक जीएसटीआर-3बी के तहत कुल 73.3 रिटर्न दायर किये गये.

कब कितना कलेक्‍शन

अगर आंकड़ों की बात करें तो चालू वित्त वर्ष के पहले महीने अप्रैल में जीएसटी कलेक्‍शन 1.03 लाख करोड़ रुपये रहा. वहीं मई में 94,016 करोड़ रुपये, जून में 95,610 करोड़ रुपये, जुलाई में 96,483 करोड़ रुपये, अगस्त में 93,960 करोड़ रुपये और सितंबर में 94,442 करोड़ रुपये था. अगर अक्टूबर की बात करें तो जीएसटी कलेक्‍शसन 1,00,710 करोड़ रुपये था. जबकि नवंबर में कलेक्‍शन 97,637 करोड़ रुपये और दिसंबर में 94,725 करोड़ रुपये रहा है.

बजट पेश करते वक्‍त वित्‍त मंत्री ने क्‍या बोला

1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट में कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने जीएसटी पर कहा, ‘जीएसटी पूर्व व्‍यवस्था में अनेक वस्‍तुओं पर लगने वाले भारी-भरकम कर बोझ को तर्कसंगत बना दिया गया है और उपभोक्‍ताओं, विशेषकर गरीबों एवं मध्‍यम वर्ग पर भार अब काफी कम हो गया है. उन्‍होंने कहा कि हमारी सरकार चाहती है कि घर खरीदने वालों पर जीएसटी का बोझ कम हो जाए.  इसे ध्‍यान में रखते हुए हमने जीएसटी परिषद से एक मंत्री समूह गठित करने को कहा है, ताकि वह इस पर गौर करने के साथ-साथ इस बारे में जल्‍द-से-जल्‍द अपनी सिफारिशें पेश कर सके.

Related Articles

Back to top button