उत्तराखंड

मौसम विभाग की ये भविष्यवाणी जानकर खिल जाएंगे आपके चेहरे

जहां एक ओर मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप है, वहीं इस बीच मौसम विभाग की भविष्यवाणी चेहरे खिला देने वाली खबर लाई है।मौसम विभाग ने शुक्रवार को देहरादून के आठ जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में बारिश के साथ आंधी चलने और ओले गिरने का भी अनुमान जताया गया है।

मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में बारिश हो सकती है।

साथ ही आंधी के साथ कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, शुक्रवार के बाद 26 अप्रैल तक मौसम साफ रहने का अनुमान है।

हालांकि आठों जिले पहाड़ी हैं लेकिन मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी से उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button