अन्तर्राष्ट्रीय

यमन में संघर्ष में 17 हाउती विद्रोही ढेर

अदन : यमन के दक्षिणी प्रांत ताइज में सरकारी सेना के साथ हुए संघर्ष में बुधवार को दो कमांडर सहित 17 हाउती विद्रोही मारे गये और कई अन्य घायल हो गए। न्यूज एजेंसी साबा ने बताया कि सेना ने ताइज प्रांत के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में स्थित हाउती विरोधियों ठिकानों पर हमले किये। इस हमले में भारी संख्या में हाउती विद्रोही मारे गये है। सेना ने भारी गोलाबारी कर उनके वाहनों और मशीनों को नष्ट कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि देश के पूर्वी हिस्से में हुये संघर्ष में आठ हाउती विद्रोही मारे गये है, जबकि पश्चिमी हिस्से में सात अन्य विद्रोही मारे गये। इसमें बंदूकधारी भी शामिल है। सेना की इस गोलाबारी में कई अन्य घायल भी हो गये हैं। ताइज प्रांत के दक्षिणी में सेना के घात लगाकर किये गये हमले में दो हाउती कमांडर मारे गए।उल्लेखनीय है कि यमन के गृहयुद्ध में दस हजार से अधिक लोगों मारे जा चुके है और 30 हजार से अधिक लोग विस्थापित हैं।

Related Articles

Back to top button