National News - राष्ट्रीय

यहां खरीदे सोने की ‘मोदी, योगी राखी’, इस वजह से बहनों की पहली पसंद रही है ये राखिया

देशभर में जहां रंग-बिरंगी और खूबसूरत राखियां बिक रही हैं, वहीं गुजरात के एक शहर में बेहद अनोखी राखियों की बिक्री हो रही है. यहां एक ज्वेलरी दुकानदार ने सोने की राखी बनाने का फैसला किया. इन राखियों पर कई राजनेताओं की तस्वीरें लगाई गई हैं.

एएनआई के मुताबिक, सूरत के ज्वेलरी दुकानदार ने सोने की राखियां तैयार की हैं. इन राखियों पर पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें लगाई गई हैं.

कुछ राखियों पर गुजरात के सीएम विजय रूपाणी की फोटो भी हैं. कई बहनें इन राखियों को खरीदने भी पहुंच रही हैं.

एक बहन ने बताया कि यह राखी उनके भाई को नरेंद्र मोदी जैसा महान व्यक्ति बनने में मदद करेगी.

आपको बता दें कि 26 अगस्त को देश में राखी का त्योहार मनाया जाएगा. सरकार ने राखी को जीएसटी से अलग रखा है. केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि रक्षाबंधन आ रहा है, हमने राखियों को जीएसटी से छूट दी है.

Related Articles

Back to top button