उत्तर प्रदेशराजनीति

‘यादवों की पार्टी’ का ठप्पा दूर करना चाह रहे हैं सपा मुखिया अखिलेश यादव

लखनऊ : समाजवादी पार्टी 18 दिसंबर को लखनऊ में अति पिछड़ी जातियों की बैठक करने वाली है। इस बैठक में यूपी के सभी जिलों के पिछड़ी जाति के वरिष्ठ नेता होंगे। अखिलेश यादव इस बैठक में बताएंगे कि समाजवादी पार्टी सिर्फ यादवों की पार्टी नहीं है। पार्टी में अति पिछड़ों को भी बराबर का हक और सम्मान मिलेगा। बैठक में शामिल नेताओं की जिम्मेदारी भी तय होगी। हर नेता को अपने-अपने इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे। यानी ये नेता ‘अपनों’ को सपा की नीतियों और कार्यों के बारें में बताएंगे कि सपा ही ‘अपना’ ध्यान रखती है, इसलिए मतदान के समय ‘अपनापन’ दिखाना होगा। दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सोच उन जातियों को दोबारा पार्टी से जोड़ने की है, जो 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ चले गये थे। लिहाजा समाजवादी पार्टी गैर-यादव पिछड़ो में कुर्मी, सैनी, मौर्या, कुशवाहा, निषाद, कश्यप, प्रजापति, राजभर, लोध और विश्वकर्मा समेत एक दर्जन से अधिक नेताओं को गोलबंद करने में जुट गई है। लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की पूरी कोशिश इन जातियों के नेताओं को अपने साथ लाने की होगी। समाजावादी पार्टी का दावा है कि बीजेपी ने यूपी में जातियें को बांटने का काम किया है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनिल साजन का कहना है कि बीजेपी ने पिछड़ों के साथ बड़ा धोखा किया। पिछड़ों का वोट लेकर सरकार बनाई और मुख्यमंत्री अगड़ा बना दिया। इस सरकार में पिछड़ो का उत्पीड़न हो रहा है, इसीलिए समाजवादी पार्टी पिछड़ों की हक की लड़ाई लड़ेगी। इससे पहले बीजेपी भी यूपी में सामाजिक प्रतिनिधि बैठक के तहत जातीय सम्मेलन कर चुकी है। पिछड़ों को साधने के लिए बीजेपी ने लखनऊ में पिछड़ा वर्ग मोर्चे के तहत कई सम्मेलन किये थे। इन सम्मेलनों में बीजेपी ने पिछड़ा वर्ग की जातियों और उप-जातियों के अलग-अलग-कार्यक्रम कर उनके बीच पार्टी के जनाधार बढ़ाने का छेड़ा है। समाजवादी पार्टी के इस बैठक पर सवाल उठाते हुए बीजेपी के प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी कहते हैं कि अखिलेश यादव के 5 साल की सरकार में सभी जातियों के साथ धोखा हुआ। इनके अपने लोग और कुनबे ने बाकी जातियों के हक छीनने का काम किया, लिहाजा इउस बैठक का कोई मतलब नहीं बनता।

Related Articles

Back to top button