अन्तर्राष्ट्रीयअपराधउत्तर प्रदेशदिल्लीराज्य

यूएई ने एक कश्मीरी इंजीनियर को भारत वापस भेजा, ISIS समर्थक होने शक

 

श्रीनगर: संयुक्त अरब अमीरात ने एक कश्मीरी को प्रतिबंधित आतंकवादी समूह “आईएसआईएस” का समर्थक होने के संदेह में भारत वापस भेज दिया है| अधिकारियों ने बताया कि 36 साल के “इरफान अहमद जरगर” श्रीनगर के चट्टाबल इलाके का निवासी है| उसे 14 अगस्त को अमीरात से वापस भेज दिया गया था| राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी सहित कई सुरक्षा एजेंसियों ने उससे पूछताछ की है| जरगर को अब “जम्मू-कश्मीर पुलिस” के हवाले कर दिया गया है| जो उससे पूछताछ कर रही है| राज्य में उसके खिलाफ पहले कोई मामला दर्ज नहीं है| पुलिस ने बताया कि जरगर एक “इंजीनियर” है| वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय था, और सीरिया में आईएसआईएस की गतिविधियों की सराहना भी कर रहा था| जांस “एजेंसी एनआईए” ने राज्य पुलिस के हवाले करने से पहले जरगर से दो दिन तक पूछताछ की थी| उन्होंने बताया कि जरगर को दुबई में 28 अप्रैल को अधिकारियों ने उस समय हिरासत में लिया था, जब वह ओमान से खाड़ी देश में घुस रहा था| दुबई के अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर उसकी गतिविधियों को लेकर विशेषकर “सीरिया और इराक” में आईएसआईएस की गतिविधियों की उसकी सराहना को लेकर गहन पूछताछ की| दुबई के अधिकारी त्रशारजाह में उसके अपार्टमेंट की तलाशी लेने के बाद उसे एक अज्ञात जगह पर ले गए| उसे 14 अगस्त को भारत भेज दिया| उसके एक रिश्तेदार ने “ट्विटर” पर मदद की गुहार लगाते हुए, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से संपर्क किया था| मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था, और दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी| दुबई के अधिकारियों ने अपनी जांच पूरी होने तक ऐसी किसी भी अर्जी को मानने से इंकार कर दिया था| आतंकवादी समूह का समर्थक होने का हवाला देकर देश वापस भेजे जाने वाला जरगर तीसरा कश्मीरी है|

Related Articles

Back to top button