अन्तर्राष्ट्रीय

यूगांडा के विदेश मंत्री का भारत दौरे पर

kutesaनई दिल्ली। यूगांडा के विदेश मंत्री साम कुटेसा रविवार को भारत पहुंच रहे हैं। उनके दौरे से भारत-यूगांडा के संबंधों में नई गति आने की संभावना है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है ‘‘इस दौरे के दौरान (27-31 जुलाई) कुटेसा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ बातचीत करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सद्भावना मुलाकात करेंगे।’’ बयान में कहा गया है ‘‘कुटेसा के दौरे से भारत-यूगांडा के बीच संबंधों को नई गति मिलेगी।’’ बयान में कहा गया है कि भारत यूगांडा का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और यूगांडा में भारतीय मूल के लोगों की बड़ी आबादी है जो यूगांडा की अर्थव्यवस्था और समाज में पर्याप्त योगदान करते हैं। भारत और यूगांडा क्षमता निर्माण के क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोगी हैं जिसमें मानव संसाधन का विकास शामिल है।

Related Articles

Back to top button