उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्ड

यूपी में एक माँ ने अपने बच्चे के इलाज के लिए मांगी किडनी बेचने की मंजूरी

बागपत में एक गरीब महिला ने अपने बीमार बेटे के इलाज के लिए पीएम से 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। सरकार से मदद न मिलने पर मां ने बेटे के इलाज के लिए अपनी किडनी बेचने की जिला प्रशासन से अनुमति मांगी है। महिला के 12 साल के बेटे निक्की को किडनी और लिवर की बीमारी है। महिला का कहना है कि अगर सरकार मदद नहीं करती तो किडनी बेचकर बेटे का इलाज कराएगी।यूपी: बच्चे के इलाज के लिए मां ने मांगी किडनी बेचने की मंजूरी

बागपत के बिनौली की राजो देवी का बेटा निक्की कई साल से बीमार है। राजो देवी के तीन बच्चे हैं, दो बेटियां और एक बेटा। एक बेटी मानसिक रूप से बीमार है। बेटे के इलाज में महिला ने सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में पूरी जमापूंजी लगा दी लेकिन समस्या इतनी गंभीर है कि इलाज के लिए डॉक्टरों ने 10 लाख रुपये का एस्टीमेट बताया है। 
इलाज के लिए उसने पीएम को आर्थिक सहायता के लिए पत्र लिखा है। जिला प्रशासन से किडनी बेचने की अनुमति भी मांगी है। डीएम बागपत ऋषिरेंद्र कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जिला स्तरीय डाक्टरों की टीम बनाकर बच्चे की जांच कराई गई है।

Related Articles

Back to top button