उत्तर प्रदेशकरिअरब्रेकिंगलखनऊ

यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा 2018 : हाई कोर्ट ने दिया झटका, दोबारा नहीं देनी होगी परीक्षा

यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा 2018 के लिए जून में निरस्त हुए पेपर 25 और 26 अक्टूबर को प्रदेश के 16 जिलों के 482 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। दो दिन में होने वाले इस परीक्षा में 41520 पदों के लिए कुल 975987 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा में किसी भी तरह की सेंधमारी, पेपर लीक और सॉल्वर गैंग को रोकने के लिए एसटीएफ को लगाया गया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के चेयरमैन जीपी शर्मा ने बताया कि गुरुवार को होने वाली परीक्षा की सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा को लेकर यूपी एसटीएफ और इंटेलीजेंस यूनिट को लगाया गया है। शर्मा ने बताया कि जिन जिलों में सेंटर बनाए गए हैं उसमें लखनऊ, कानपुर नगर, इलाहाबाद, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, मथुरा, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, झांसी, मुरादाबाद और आजमगढ़ शामिल है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के माध्यम से सिपाहियों के 42 हजार पदों पर भर्ती के लिए दूसरी पाली की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है। गुरुवार को पहले दिन एक पाली में और दूसरे दिन शुक्रवार को दो पालियों में यह परीक्षा कराई जाएगी। शासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। नकल माफिया गैंग पर निगरानी के लिए एसटीएफ को लगाया गया है। 25 और 26 अक्तूबर को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा 2018 पर एसटीएफ की पैनी नजर है। जमानत पर छूटे नकल माफिया पर सर्विलांस की मदद से निगहबानी की जा रही है। होटलों व ढाबों में बाहर से आकर रुकने वालों पर पुलिस की नजर है। परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने को सीसीटीवी के साथ क्लस्टर मोबाइल टीम रहेगी। प्रदेश में 41520 पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018 की परीक्षा दोबारा नहीं कराई जाएगी। हाईकोर्ट ने इस संबंध में दर्जनों अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल याचिकाओं को सुनवाई के बाद खारिज कर दिया है। याचिकाओं में दूसरी पाली का प्रश्नपत्र पहली पाली में ही बांट दिए जाने को चुनौती दी गई थी तथा परीक्षा रद्द कर नए सिरे से कराने की मांग की गई थी। धीरेंद्र कुमार और 25 अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा ने कहा कि इस मामले में दुबारा परीक्षा कराने का औचित्य नहीं है। याचिका में कहा गया कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। इलाहाबाद और एटा में कुछ केंद्रों पर पहली पाली की परीक्षा में दूसरी पाली का प्रश्न पत्र बांट दिया गया। इसलिए परीक्षा की शुचिता सवालों के घेरे में है। पूर्व में आयोजित परीक्षा रद्द कर नए सिरे से कराई जाए। प्रदेश सरकार का कहना था कि प्रथम पाली में प्रश्नपत्र लीक होने की शिकायत नहीं है। विवाद 18 और 19 जुलाई को हुई द्वितीय पाली की परीक्षा को लेकर है। अभ्यर्थियों की शिकायत को देखते हुए पुलिस भर्ती बोर्ड ने पहले ही यह निर्णय ले लिया है कि द्वितीय पाली की परीक्षा अब 25 और 26 अक्तूबर को कराई जाएगी। पूरी परीक्षा फिर से कराने का औचित्य नहीं है क्योंकि परीक्षा में 19 लाख अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। इस भर्ती के लिए जून 2018 में लिखित परीक्षा कराई गई थी। इलाहाबाद और एटा में एक-एक परीक्षा केंद्र पर कुछ गड़बड़ी हो गई थी। इस कारण शासन के निर्देश पर दूसरी पाली की परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। दूसरी पाली की यह परीक्षा अब 25 व 26 अक्तूबर को होने जा रही है। परीक्षा में कुल 9.75 लाख परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। पहले दिन 25 अक्टूबर को केवल शाम की पाली में 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा कराई जाएगी, जबकि 26 अक्टूबर को दो पालियों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक व शाम को 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा कराई जाएगी। तीनों पालियों में 3.25-3.25 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा प्रदेश के 16 जिलों में बनाए गए 482 केंद्रों पर होगी। इस परीक्षा का परिणाम एक दिसम्बर को घोषित कर दिया जाएगा और 15 दिसम्बर तक अंतिम चयन सूची जारी कर दी जाएगी।
सिपाही भर्ती
सिपाही पीएसी 18000
सिपाही नगारिक पुलिस (पुरुष) 18816
सिपाही नागरिक पुलिस (महिला) 4704
कुल अभ्यर्थी 975987
प्रति पाली 325929
कुल परीक्षा वाले जनपद 16
कुल परीक्षा केंद्र 482

Related Articles

Back to top button