International News - अन्तर्राष्ट्रीयअजब-गजब

ये कैसा सेल्फी पॉइंट जहां वर्किंग रेलवे ट्रैक पर लोग लेते है सेल्फी

हनोई: सेल्फी केवल क्रेज़ ही नहीं नशा बन गया है। जिसे देखो फ़ोन लेकर सेल्फी लेने में लगा रहता है। चाहे वो कोई खास मौका हो या कोई जगह। एक-दूसरे से हटकर सेल्फी लेने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। बहुत से सेल्फी के दीवाने ऐसी जगह की तलाश में रहते हैं जहां वह अलग दिख सकें। सोचों अगर कोई आपके सेल्फी के लिए अलग से सेल्फी पॉइंट ही बना दे तो कैसा रहेगा। जी हाँ ऐसी ही एक जगह वियतनाम में, जहां एक रेलवे ट्रैक पर टूरिस्ट लेट-लेटकर फोटो खिंचवा रहे हैं। इस पटरी का निर्माण उपनिवेशवाद के दौर में फ्रांस ने किया था। उस दौरान इनका इस्तेमाल सामान व लोगों को लाने ले जाने में किया जाता था। वियतनाम की राजधानी हनोई के ओल्ड क्वार्टर में स्थित ये रेलवे ट्रैक इन दिनों पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। यहां लोग बैठकर और लेटकर सेल्फी ले रहे हैं। हैरान होने वाली बात यह है कि ये रेलवे पटरियां अभी भी चालू हैं, यहां से ट्रेनें गुजरती हैं। ऑरिजनल मीटर-गॉज ट्रैक सस्ता ऑप्शन होने के कारण आज भी टूरिस्ट और यात्रियों के लिए ट्रांसपोर्ट का जरिया है। वियतनाम युद्ध के दौरान अमेरिका की बमबारी में रेलवे के कुछ हिस्से बर्बाद हो गए थे। रेलवे ट्रैक के आसपास स्थानीय लोगों ने पर्यटकों के लिए खाने-पीने की दुकानें खोल ली हैं। यहां से जैसे ही ट्रेन गुजरती है तो लोग फटाफट ट्रैक खाली कर देते हैं। संकरी जगह से ट्रेन का गुजरना लोगों के लिए एक अलग एक्सपीरियंस होता है। वह भी इस नजारे को मोबाइल के कैमरे में कैद करते हैं।

Related Articles

Back to top button