मनोरंजन

ये हैं बॉलीवुड के 10 कैरेक्टरों के सबसे मजेदार नाम, नाम सुनकर हँसते ही रह जायेंगे

बॉलीवुड की काफी ऐसी फिल्मे हैं जिनका चरकतर हमारे दिमाग में हर समय चलता रहता हैं ।अभी तक बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी फिल्मे आ चुकी हैं जिनमे एक्टर्स के फनी नाम सुनके ही इंसान की हसी निकल आती हैं ।तो आज हम आप को बॉलीवुड के 10 ऐसी मूवी के बारे में बताएँगे जिनमे एक्टर्स के नाम बहुत फनी हैं ।

ये हैं बॉलीवुड के 10 कैरेक्टरों के सबसे मजेदार नाम, नाम सुनकर हँसते ही रह जायेंगे

बॉलीवुड फिल्म 3 इडियट्स में आमिर खान ने फंसूंग वांगडू का किरदार निभाया था इसके अलावा आप सब को मालूम ही हैं आमिर ने एक और किरदार निभाया था जिसमे उनका नाम “रणछोड़दास स्यामल दास चांचड़”

फिल्म 3 इडियट्स में ही एक और किरदार था जो की बहुत फेमस हुआ था जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे हैं “चतुर रामलिंगम उर्फ़ साइलेंसर” की ,बता दे की ये किरदार ओमी वेध ने निभाया था

संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस’ अरशद वारसी द्वारा निभाया गया किरदार सर्किट आज तक सभी को याद हैं और इस फिल्म में ज्यादा कॉमेडी भी इन्होने ही की थी

सलमान खान स्टारर ‘बॉडीगार्ड’ में एक्टर रजत रवैल द्वारा निभाया गया “टीसुनामी सिंह” नाम का किरदार आज भी आपको अच्छी तरह याद होगा.

बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म फुकरे में चूचा तो सभी को बहुत ही अच्छे से याद होगा

अक्षय कुमार की फिल्म ‘आवारा पागल दीवाना ‘ में जॉनी लीवर द्वारा निभाया गया ‘छोटा छतरी ‘ का किरदार भी काफी फेमस हुआ था

फिल्म वेलकम में परेश रावल ने डॉक्टर घुंघरू का किरदार निभाया था जो की लोगो को बहुत पसंद आया था ।

सुभाष घई की सुपरहिट फिल्म ‘राम लखन’ में गुलशन ग्रोवर ने विलेन की भूमिका निभाई, जिसमे उनके किरदार का नाम “केसरिया विलायती” होता है, जो सुनने बेहद ही फनी लगता है

वरुण धवन ने फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में “बद्रीनाथ बंसल” नमक किरदार निभाया था. फिल्म में कॉमेडी और रोमांस दोनों देखने को मिले.

बॉलीवुड की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्मो में गिनी जाने वाली फिल्म चुप चुप के तो आप सभी ने देखि ही होगी फिल्म के अंदर ‘बांडिया’ का किरदार हद से ज्यादा फेमस हुआ था

 

Related Articles

Back to top button