अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंग

रहस्य से उठ गया पर्दा, ब्लैक होल की पहली तस्वीरें हुई जारी

वाशिंगटन : खगोलविदों ने दुनिया भर के लिए रहस्य बने ब्लैक होल की पहली तस्वीरें बुधवार को जारी की। वैज्ञानिकों ने एक संवाददाता सम्मेलन में ब्लैक होल की पहली तस्वीरें जारी की जिनमें एक चमकदार डोनट के आकार की वस्तु नजर आ रही है जिसके बीचोबीच अंधेरा है। ये तस्वीरें लेने के लिए दुनिया के कई देशों में इवेंट होराइजन टेलीस्कोप लगाया गया था। इनका निर्माण खासतौर पर ब्लैक होल की तस्वीर लेने के लिए ही किया गया था। गौरतलब है कि सामान्य सापेक्षता के सिद्धांत के अनुसार, ब्लैक होल ऐसी खगोलीय वस्तु होती है जिसका गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र इतना शक्तिशाली होता है कि प्रकाश सहित कुछ भी इसके खिंचाव से बच नहीं सकता। इसे ब्लैक होल इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह अपने ऊपर पडऩे वाले सारे प्रकाश को अवशोषित कर लेता है और कुछ भी प्रतिबिंबित नहीं करता है। ये होता है ब्लैक होल : ब्लैक होल ऐसी खगोलीय शक्ति है, जिसका गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र काफी शक्तिशाली होता है। इसके खिंचाव से कुछ नहीं बच सकता। ब्लैक होल के चारों ओर एक सीमा होती है, उस सीमा को घटना क्षितिज कहा जाता है। उसमें वस्तुएं गिर तो सकती है लेकिन वापस नहीं आ सकतीं, इसलिए इसे ब्लैक होल कहा जाता है, क्योंकि यह अपने ऊपर पडऩे वाले सारे प्रकाश को अवशोषित कर लेता है और उसके बदले में कुछ भी परावर्तित नहीं करता है।

Related Articles

Back to top button