लखनऊ

राखी भाई, बहन के प्यार का प्रतीक ही नहीं बल्कि क्रिएटिविटी तोहफा भी है : आर्यकुल


लखनऊ : राजधानी के आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में शुक्रवार को हैंडमेड राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र- छात्राओं ने रक्षाबंधन प्रतियोगिता पर भाइयों की कलाई पर सजाने के लिए एक से बढ़कर एक डिजायनर राखियां बनाईं। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएं अपने घरों व बाजार से राखी बनाने के लिए सामान लेकर आये थे । छात्रों ने इस दौरान कार्टून राखी से लेकर पारंपरिक सांस्कृतिक राखियां बना कर मन मोह लिया इस प्रतियोगिता में एजुकेशन, फार्मेसी, मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के बच्चों ने बड़े पैमाने पर भाग लिया इस अवसर पर एक से बढ़कर एक राखियाँ ही नही बल्कि बच्चों की कलाओं को देखने को भी मिला, कहीं रेशम के धागे, मोर के पंखे, पुराने कार्ड्स, बिंदी, रंगबिरंगे मूंगे, पुराने चार्ट्स से बनी राखियाँ देखने को मिली वहीं सबसे अलग कुछ बच्चों की क्रिएटिवविटी इतनी थी की उन्होंने पीपल के पत्तों, मूंग की दाल, सीपो, मोतियों से अपनी राखियाँ तैयार की।

इन राखियों में से सर्वेश्रेष्ठ राखियों का निर्णय मैनेजिंग डायरेक्टर सशक्त सिंह व अन्य टीम द्वारा किया जाएगा इस मौके पर 5 रुपये से लेकर 400 की कीमत भी बच्चों द्वारा उनकी राखियों की लगाई गयी है वहीं कुछ बच्चों ने राखियों पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट भी रखा जो सर्वश्रेष्ठ राखी होगी उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा बी.फार्म, एजुकेशन और मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की निधि कुमारी, संचालिका मिश्रा, विनीता दुबे, आरती कुमारी, ऋतू यादव मैम ने इस प्रतियोगिता में बच्चों को गाइड किया और उनका प्रोत्साहन भी बढ़ाया वहीं जर्नलिज्म डिपार्टमेंट के बच्चो ने बाकी बच्चों की क्रिएटिविटी को आम लोगों तक पहुँचाने के लिए प्रोग्राम को कवरेज किया।

Related Articles

Back to top button