National News - राष्ट्रीयTOP NEWSफीचर्ड

राजधानी एक्सप्रेस के खाने में निकला कांच का टुकड़ा, यात्री की हालत खराब

दिल्ली से हावड़ा जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में खाना खाने के बाद एक यात्री की हालत बिगड़ गई। खाने में कांच का टुकड़ा मिलने से यात्री और परेशान हो गया। दूसरे यात्रियों ने कंट्रोल रूम में जानकारी दी। डॉक्टर ने यात्री को ट्रेन से उतारा इलाज किया।  इस मामले की शिकायत रेल मंत्री को ट्वीट करके भी की गई।राजधानी एक्सप्रेस के खाने में निकला कांच का टुकड़ा, यात्री की हालत खराब सियालदह निवासी मयूर घई दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। वह घर आने के लिए राजधानी एक्सप्रेस के बी-9 कोच की 8 नंबर सीट पर सफर कर रहे थे। इटावा से कानपुर के बीच पेंट्रीकार के वेंडरों ने उन्हें खाने की थाली दी। सब्जी खाते ही मयूर को लगा कि कंकड़ मुंह में चला गया है। पानी पीने के बाद उन्हें उल्टी शुरू हो गई।

सब्जी चेक की तो उसमें कांच का टुकड़ा पड़ा था। इसके बाद यात्रियों ने कंट्रोल को सूचना दी। रेलवे डॉक्टर ट्रेन आने के पहले ही प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए। ट्रेन के आते ही यात्री का चेकअप किया। डॉक्टर ने बताया कि यात्री ने उल्टी आने और भोजन में कांच का टुकड़ा होने की बात कही। इसके बाद उसे ट्रेन के कोच कंडक्टर को मेमो दे उसे उतरवा लिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तबीयत सही होने लगी तो पूर्वा एक्सप्रेस से भिजवा दिया गया।

Related Articles

Back to top button