राष्ट्रीय

राजपूत नेताओं से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने की भंसाली से बात

मुंबई : फिल्म पद्मावती की रिलीज का विरोध कर रहे राजपूत समुदाय के वरिष्ठ नेताओं ने शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. इसके बाद उद्धव ने फिल्म के संदर्भ में निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली से भी बात की. इस बात की जानकारी पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने दी है. बताया गया है कि राजपूत नेताओं ने उद्धव ठाकरे से कहा था कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, ‘हमने साफ किया है कि इसका ऐसा समाधान निकाला जाना चाहिए, जिससे राजपूतों के हित को नुकसान न हो. यदि राजपूतों को किसी सीन से आपत्ति है तो भंसाली को उसे एडिट करना चाहिए.’ उधर, राजपूत समुदाय के नेता और भाजपा विधायक राज पुरोहित ने मांग की है कि भंसाली फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग रखें. उन्होंने कहा, ‘यदि समुदाय को लगता है कि इसमें कोई आपत्तिजनक बात नहीं है, तब फिल्म रिलीज की जा सकेगी.

Related Articles

Back to top button