स्पोर्ट्स

राजीव शुक्ला बोले IPL में मोहम्मद शमी पर फैसला जांच रिपोर्ट आने के बाद

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2018) के 11वें सीजन में मोहम्मद शमीदिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल पाएंगे या नहीं, इस बात का फैसला भ्रष्टाचार रोधी इकाई (ACU) की रिपोर्ट आने के बाद होगा. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल मोहम्मद शमी मामले में नीरज कुमार की रिपोर्ट आने के तक इंतजार करेगी. बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बोर्ड की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) के प्रमुख नीरज कुमार को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां के लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने के निर्देश दिए थे.IPL में मोहम्मद शमी पर फैसला जांच रिपोर्ट आने के बाद : राजीव शुक्ला

मोहम्मद शमी मामले में राजीव शुक्ला ने कहा कि, ”सीओए की रिपोर्ट आने तक हम इंतजार करेंगे. एसीयू की जांच के बाद ही हम आईपीएल में शमी के खेलने या नहीं खेलने पर कुछ फैसला लेंगे.” बता दें कि शमी को दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने नीलामी में 3 करोड़ रुपए में खरीदा था. पत्नी के आरोपों के चलते शमी को बीसीसीआई का सालाना कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं मिला है.

Related Articles

Back to top button