Lucknow News लखनऊ

राज्य सूचना आयुक्त ने भोजन वितरित किया


लखनऊ : राजधानी में भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान मुख्य अतिथि की हैसियत से शामिल हुए, कार्यक्रम में लोगों को प्रसाद वितरित किया, और लोगों से आहवान किया ज्यादा से ज्यादा लोगों को भोजन व आर्थिक सहायता प्रदान करे। किसी भी वृद्ध व बेसहारा की मृत्यु भूख से नहीं होनी चाहिए, यदि ऐसा होता है तो यह अत्यंत ही सुखद है। हम सब लोगों को सदैव गरीबों की मद्द करनी चाहिए, अगर हम गरीब लोगों की मद्द करेंगे तो निश्चय ही हमें दिल से शुकून मिलेगा। हम सब हिन्दुस्तानी है, और हम सबके हृदय में दया-भवन होती है। यदि हम किसी को कहीं पर भूख व बीमारी से (रास्ते में) पड़ा हुआ पाते हैं, तो दिल से दुखी होते हैं, और उनकी मद्द करने के विषय में सोंचते है, कुछ लोग तो अत्यन्त दलायु स्वभाव के होते हैं, जो उनकी मद्द कर उन्हें मुफ्त भोजन व चिकित्सा की सुविधा तक उपलब्ध करा देते है, ऐसे दयालु स्वभाव वाले शख्स से कुछ सीख लेते हुए, अपने मन में दृढ़ निश्चय करें कि आगे से हम भी किसी गरीब, बेसहारा, वृद्ध की मद्द अवश्य करेंगे। यदि ऐसा कोई एक व्यक्ति करता है, निश्चय ही दूसरे व्यक्ति भी उन्हें देखकर दूसरों की मद्द करने के विषय में सोंचेंगे और मद्द करेंगे, ऐसी ही हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है। प्रोग्राम के संयोजक केशव देव शर्मा ने मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान का कार्यक्रम में आने पर हार्दिक अभिनन्दन करते हुए, आभार व्यक्त किया और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। प्रोग्राम में भारी संख्या में महिलाएं व पुरूष मौजूद रहे, उनमें से कुछ नाम इस प्रकार है, सुभम यादव, मोहित कन्नौजिया, शादात उस्मान व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button