उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राजनीतिराज्य

राम मंदिर पर विनय कटियार का विवादित बयान

राम मंदिर को लेकर बीजेपी के नेता विनय कटियार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर राम मंदिर नहीं बना तो हम बलिदानी दस्ते तैयार करेंगे. ये दस्ता मंदिर निर्माण करेगा. उधर आरएसएस, विहिप, बीजेपी के संयुक्त बैठक के बाद विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर अवश्य बनेगा. किन्तु ये सबके सहयोग से ही संभव हो पायेगा. ये संयुक्त बैठक परिवारिक बैठक थी. हमारे संग परिवार के कार्यकर्ता गण हैं, जितने भाग ले रहे हैं उसमें से कई ऐसे हैं, जो राम जन्मभूमि का आंदोलन शुरू हुआ उस पहले दिन से आज तक इस आंदोलन में बने हैं. बुजुर्ग हो गए हैं. उन सभी का मिलन था.


उन्होंने कहा कि मंदिर शीघ्र अति शीघ्र बनेगा. उन्होंने कहा कि यह देश आस्थाओं पर चलता है और भगवान सब कराता है. उसी ने संकल्पना दी है, वही पूरी करेगा और यह निश्चित रूप से पूरा होगा. हमारा विश्वास है. उन्होंने कहा​ कि यह देश विश्वास पर चलता है. वहीं विनय कटियार ने कहा​ कि राम मंदिर नहीं बना तो हम बलिदानी दस्ते तैयार करेंगे. विनय कटियार ने कहा कि रामचंद्र की भूमि हमारी है लेकिन अदालत के निर्णय आने तक हम बलिदानी कार्यक्रम को स्थगित रखेंगे. हालांकि हमारी प्रक्रिया जारी रहेगी. अगर हमारे पक्ष में फैसला या काम नहीं हुआ या राम मंदिर में बाधा उत्पन्न हुई तो हम बलिदानी दस्ते तैयार करेंगे. ये दस्ता मंदिर निर्माण करेगा, राम मंदिर के लिए समय-समय पर जो भी आवश्यक है, वह हम लोग करते रहेंगे. इसमें किसी प्रकार की दुविधा संशय कुछ नहीं है. यह बराबर चलता रहेगा. वहीं विनय कटियार ने बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल पर बोला कि इकबाल अंसारी बच्चा है, उसे कुछ नहीं पता है. स्वाभाविक है कि नई कार्यकारिणी बनी है तो एक बार रामलला के दर्शन होना, साधु संतों के दर्शन होना, परिस्थितियों को समझना जो नए पदाधिकारी हैं वह देखेंगे क्या तैयारी हमारी चल रही है. वह सब यहां चिंतन मनन करने के लिए आए हैं.

Related Articles

Back to top button