टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीति

राष्ट्रवाद का मतलब है ‘भारत माता की जय’ : मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाचार चैनल से साक्षात्कार के दौरान कहा कि विकास का मुद्दा अहम है, जिसे लेकर वह जनता के बीच जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रवाद की परिभाषा समझाते हुए कहा कि इसका मतलब ‘भारत माता की जय’ है। राष्ट्रवाद की परिषाभा व्यापक है और हमारा राष्ट्रवाद जन-जन के कल्याण के लिए है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर मैं भारत माता की जय बोलता हूं और अगर मेरी भारत माता गंदी है तो फिर वो राष्ट्रवाद है क्या? अगर मैं भारत माता को स्वच्छ करने का अभियान चलाता हूं, तो वो राष्ट्रवाद है कि नहीं? अगर गरीब के पास रहने के लिए घर नहीं है और मैं घर बनाता हूं तो ये राष्ट्रवाद है कि नहीं? अगर मैं भारत माता की जय बोलता हूं लेकिन अगर हमारा गरीब बीमार है और वो अस्पताल तक जाने का इंतजार कर रहा है, वो मौत का इंतजार कर रहा है, अगर आयुष्मान भारत योजना के तहत उसको पांच लाख तक के दवाई की मदद मिलती है तो ये राष्ट्रवाद है कि नहीं? मोदी ने सवालिया लहजे में कहा कि हमारे देश के किसान आधुनिक खेती करें, अन्न उत्पादन करें, अन्न के पूरे दाम पाएं, एमएसपी लागू करूं, लागत का डेढ़ गुना कीमत दूं तो ये राष्ट्रवाद है कि नहीं? देश के जवानों को ताकतवर बनाने के लिए आधुनिक हथियार और सामग्री उपलब्ध करवा सकूं तो वो राष्ट्रवाद है कि नहीं? इसलिए राष्ट्रवाद की परिभाषा व्यापक है। भारत माता की जय इसका मतलब होता है, 130 करोड़ देशवासियों की सपनों की जय। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको अभी भी प्राथमिक सुविधाएं पहुंची नहीं हैं, जिसके पास घर नहीं है उनको घर देना, जिसके पास दवाई नहीं है उसको दवाई देना, जिसके पास शिक्षा नहीं है उसको शिक्षा देना स्वास्थ्य सेवाएं आदि। भारत का हर नागरिक सम्मान और निश्चिंतता के साथ जी सके, इस बात का ख्याल रखना हमारी प्राथमिकता है। भारत का मिडिल क्लास बहुत बड़ी ताकत है जिसे पिछली सरकारों ने नकारा है। मेरी सरकार की नजर में मिडिल क्लास नीति-नियमों और कानून का पालन करता है, सरकार को टैक्स देता है और सरकार से बहुत कम मांगता है। इस तबके की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता है, उन्होंने कहा कि इसी तरह भारत का ग्रामीण अर्थतंत्र है।

Related Articles

Back to top button