टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय पहुंचे उद्योगपति रतन टाटा, बताया शिष्टाचार भेंट

नागपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय में उद्योगपति रतन टाटा ने बुधवार को सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात की। भागवत और टाटा की बैठक 2 घंटे चली। इस मुलाकात की खास चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि आम चुनाव हो रहे हैं और कुछ उद्योगपति राजनीतिक दलों और नेताओं को समर्थन दे रहे हैं। हालांकि, संघ के कार्यकर्ता ने रतन टाटा और मोहन भागवत की मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है। रतन टाटा दो दिन नागपुर में रुके। वह मंगलवार को पहुंचे थे। इससे पहले 28 दिसंबर 2016 को भी रतन टाटा आरएसएस मुख्यालय गए थे। पिछले साल अगस्त में रतन टाटा और मोहन भागवत मुंबई में एक मंच पर नजर आए थे। आरएसएस के दिवंगत नेता नाना पालकर की जन्म शताब्दी के कार्यक्रम में रतन टाटा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। मुंबई के कार्यक्रम में भागवत ने मंच से टाटा ग्रुप की तारीफ की थी। भागवत ने कहा कि ग्रुप का ध्यान हमेशा इस बात पर रहता है कि निजी संपत्ति बढ़ाने की बजाय समाज की भलाई के लिए धन का इस्तेमाल किया जाए।

Related Articles

Back to top button