Lucknow News लखनऊPolitical News - राजनीतिउत्तर प्रदेश

राहुल की ऑटोमैटिक मशीन में राफेल डालने पर निकले जीजा रॉबर्ट वाड्रा:  केशव प्रसाद मौर्य

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को मुजफ्फरनगर के शाहपुर क्षेत्र में 600 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली योजनाओं का शिलान्यास किया। मौर्य ने कस्बा शाहपुर के पैठ मैदान में आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित किया। डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, राहुल एक ऐसी ऑटोमैटिक मशीन लाए हैं, जिसमें राफेल डालो तो दूसरी तरफ से पीएम की कुर्सी निकले लेकिन उसके अंदर से तो जीजाजी निकल आए हैं। अपने भाषण में डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी को झूठ बोलने की मशीन बताया। उन्होंने कहा कि राहुल ने कुछ दिन पहले कहा था कि हम एक ऐसी मशीन लाएंगे जिसमें एक तरफ से आलू डालो तो दूसरी तरफ से सोना निकलेगा। इस समय उन्होंने कहा कि हम एक ऐसी ऑटोमेटिक मशीन लाए हैं, जिसमें एक तरफ से राफेल डालो तो दूसरी तरफ से पीएम की कुर्सी निकलेगी…लेकिन उसके अंदर से उनके जीजाजी (वाड्रा) निकल आए। डेप्युटी सीएम मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र स्थित तपोवन आश्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने क्षेत्रीय वैदिक सम्मेलन में हिस्सा लिया। मीडिया से बात करते हुए अयोध्या में राम मंदिर पर केशव ने कहा कि 29 अक्टूबर से न्यायालय में रोजाना सुनवाई शुरू होने जा रही है। हर राम भक्त इस आशा में है कि सुनवाई जल्द ही पूरी हो और जल्द फैसला आए। राम मंदिर के निर्माण की बाधा हटेगी। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक बात और स्पष्ट कर दूं कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर रामलला का भव्य मंदिर ही बनेगा। अब वहां बाबर के नाम की कोई इमारत या स्मारक नहीं बनेगा। सीएम ने मंच से संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी को विश्व का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बताया। किसानों को आश्वासन देते हुए केशव ने कहा कि बकाया गन्ने का भुगतान भी जल्द होगा और जल्द ही एथनॉल प्लांट भी जनपद में स्थापित होंगे। वहीं सीमा पर दुश्मन को चेताते हुए मौर्य ने कहा की अगर सीमा पर दुश्मन आंख दिखाएगा तो उसकी आंखें निकाल ली जाएंगी। सर्जिकल स्ट्राइक भी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button