टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

राहुल गाँधी के आरोपों पर भाजपा ने कहा-‘लॉबिस्ट’ हैं राहुल गाँधी


नई दिल्ली : राफेल डील पर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ ही देर बाद बीजेपी ने पलटवार कर कांग्रेस अध्यक्ष की नीयत पर सवाल उठाए। बीजेपी की तरफ से मोर्चा रविशंकर प्रसाद ने संभाला और कांग्रेस के आरोपों को झूठ और बेशर्मी बताया। उन्होंने राहुल गांधी पर ही प्रतिस्पर्धी एयरक्राफ्ट कंपनियों के लिए लॉबीइंग करने का आरोप लगाया। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बेहद तल्खी से आरोपों पर जवाब दिए और कांग्रेस अध्यक्ष से अपना अतीत देखने की बात कही। प्रसाद ने कहा, ‘राहुल गांधी प्रतिस्पर्धी एयरक्राफ्ट कंपनी के लॉबिस्ट की तरह काम कर रहे हैं। उन्हें एयरबस के ईमेल की जानकारी कहां से मिल गई? एयरबस से यूपीए सरकार के दौरान जो डील हुई थी, वहीं फिलहाल तो संदेह के घेरे में है। ईमेल हेलिकॉप्ट के लिए था। एयरबस पर तो खुद ही दलाली के लिए जांच हो रही है।’ केंद्रीय कानून मंत्री ने राहुल गांधी के आरोपों पर विस्तृत जवाब देने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा, ‘आज कांग्रेस अध्यक्ष ने जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, उसे लेकर मैं क्या कह सकता हूं। मैं तो सिर्फ यही कहूंगा कि यह और कुछ नहीं, लेकिन सिर्फ और सिर्फ बेशर्मी और झूठ की पराकाष्ठा है। राहुल गांधी शक के दायरे में रही कंपनी का ईमेल लेकर घूम रहे हैं।’ बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने राहुल के झूठ का पर्दाफाश जल्द करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने ईमानदारी और देशप्रेम की मिसाल प्रधानमंत्री के लिए जिस अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, उसका असली जवाब तो जनता ही देगी। बता दें कि आज सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल ने पीएम मोदी पर अनिल अंबानी को राफेल डील के सीक्रेट साझा करने का आरोप लगाया था। राहुल ने लीक ईमेल के हवाले से पीएम पर ऑफिशल सीक्रेट ऐक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाया।

Related Articles

Back to top button