उत्तर प्रदेशउत्तराखंडदिल्लीब्रेकिंगराज्यराष्ट्रीयलखनऊव्यापार

रेल यात्री कृपया ध्यान दें: टिकट रिजर्वेशन से जुड़े ये 10 नियम, यात्रा का स्थान भी बदल सकते हैं आप

नई दिल्ली: आपने 23 अगस्त को यात्रा करने के लिए ट्रेन की टिकट बुक करा रखी है, और किसी कारणवश आपको अपनी यात्रा की तारीख बदलनी पड़ जाए तो उस सूरत में आप क्या करेंगे| अब आप सोच रहे, होंगे कि पहले बुक कराई गई टिकट के तो पैसे गए अब फिर से नई टिकट बुक करानी होगी और वो कन्फर्म भी हो जाएगी इसकी भी कोई गारंटी नहीं। हालांकि इस समस्या का समाधान भी रेलवे देती है। रेलवे स्टेशन काउंटर पर बुक की गई टिकट में यात्रा की तारीख को बदले जाने की सुविधा भी इंडियन रेलवे देता है। रेलवे के पोर्टल पर यह जानकारी उपलब्ध है।

कन्फर्म,आरएसी “रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन” वेटलिस्ट टिकिटों पर यात्रा की तारीख को बदला जा सकता है| हालांकि आपको इसके लिए कुछ निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होता है। साथ ही आप ऐसा सिर्फ ऑफलाइन माध्यम से बुक टिकिटों पर ही कर सकते हैं। इंडियन रेलवे की “ई-टिकिटिंग इकाई आईआरसीटीसी” इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ऑनलाइन माध्यम से बुक किए गए टिकिटों पर ऐसी सुविधा नहीं देती है। बुक किए गए ट्रेन टिकट में दर्ज यात्रा तारीख को स्थगित करने या उसे बदलने के लिए आपको स्टेशन काउंटर जाना होगा। आप यात्रा की तारीख में परिवर्तन एक टिकट पर सिर्फ एक ही बार करवा सकते हैं। बुक टिकट में यात्रा की तारीख बदलवाने की सूरत में आपको अपना टिकट रिजर्वेशन काउंटर में सरेंडर करना होगा। साथ ही यह भी ध्यान रहे, कि यात्रा की तारीख में बदलाव ट्रेन के डिपार्चर से दो दिन पहले करवाया जाना चाहिए। मान लीजिए, आपने दिल्ली से बनारस तक की ट्रेन टिकट बुक करवाई है| लेकिन अगर आप बनारस से आगे की भी यात्रा करना चाहते हैं, तो रेलवे आपको ऐसा करने की सुविधा देती है। हालांकि यात्री को इसके लिए टिकट चेक करने वाले स्टॉफ से अपने अंतिम स्टेशन “टिकट में दर्ज” से पहले संपर्क साधना होगा, या फिर अपनी यात्रा के समाप्त होने के बाद। यात्रा के विस्तारित हिस्से के लिए किराया टेलीस्कोपिक दरों के लाभ के बिना एकत्र किया जाता है।बदल सकते हैं, बोर्डिंग स्टेशन और यात्री का नाम, यूजर आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट लाग-इन कर बोर्डिंग स्टेशन का नाम बदल सकते हैं। इंडियन रेलवे उस सूरत में बोर्डिंग स्टेशन के नाम में बदलाव की अनुमति नहीं देती है| जब टिकट ऑफलाइन मोड में बुक किया गया हो। जिस भी यात्री ने आईआरसीटीसी के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक कराया हो वो ट्रेन के डिपार्चर से 24 घंटे पहले तक बोर्डिंग स्टेशन के नाम में बदलाव कर सकता है| अपने लॉग-इन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से आईआरसीटीसी की वेबसाइट (irctc.co.in) पर लॉग इन करें। यहां पर आपको बुकिंग टिकट हिस्ट्री ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।अब यहां सही बुकिंग को सेलेक्ट कर बोर्डिंग प्वाइंट का नाम बदल दें। चेंज बोर्डिंग प्वाइंट पर क्लिक करें। यूजर को चेंज बोर्डिंग प्वाइंट पेज पर नेविगेट कर दिया जाएगा। अब आप नया बोर्डिंग प्वाइंट या स्टेशन सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको बोर्डिंग स्टेशन सेक्शन को ड्रॉप डाउन करना होगा। ऑनलाइन टिकट में कैसे बदलें यात्री का नाम रेलवे के वर्तमान नियमों के मुताबिक कन्फर्म्ड ई-रिजर्वेशन टिकट पर यात्री के नाम में बदलाव की अनुमति है। यात्री ट्रेन के डिपार्चर से 24 घंटे पहले अपने नजदीकी रेलवे रिजर्वेशन ऑफिस में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकता है। इतना ही नहीं ट्रेन टिकट परिवार के अन्य सदस्यों जैसे कि माता, भाई, बहन, बेटा, पुत्री, पति और पत्नी को ट्रांसफर भी किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button