BREAKING NEWSCrime News - अपराधLucknow News लखनऊ

रोडवेज से सेवानिवृत्त कर्मचारी के घर में लाखों की चोरी

लखनऊ : राजधानी में आए दिन चोर पुलिस से बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जिससे पुलिस की गश्ती की पोल भी खुलती नजर आ रही है। ऐसे ही चोरी की एक घटना महानगर थाना क्षेत्र स्थित भीखमपुर पेपर मील रोड निशातगंज का सामने आया है, जहां बताया गया है चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे लाखों के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया है। यूपी रोडवेज से सेवानिवृत्त अली मोहम्मद अपने परिवार के साथ अपने रिश्तेदार के घर एक कार्यक्रम में गये थे और घर में कोई मौजूद नहीं था और पर ताला लटका हुआ था। सेवानिवृत्त अली मोहम्मद भीखमपुर पेपर मील रोड निशातगंज महानगर में रहते हैं। उनका बेटा उसमान अंसारी गोवा में नौकरी करता है। वहीं पीड़ित अली मोहम्मद ने बताया कि बीते सोमवार देर रात को वह अपने रिश्तेदार के घर संडीला गये हुए थे तभी मंगलवार को चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे लाखों के जेवर व नगदी चोरी कर ले गए। वहीं अली मोहम्मद ने बताया कि सुबह करीब 5:00 बजे मंगलवार को उनके पड़ोसियों ने उनके दामाद को बताया और दामाद ने उन्हें घर में चोरी होने की सूचना दी थी। तभी अली मोहम्मद वापस अपने घर आये तो देखा कि अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे उनकी पत्नी के सोने-चोदी के जेवर जिसकी कीमत लगभग 4,00,000 रूपये बताई है और घर में रखी लगभग 2,75,000 की नकदी लेकर फरार हो गये। जिसकी सूचना 100 नंबर पर देने के साथ ही मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button