अपराधउत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

लखनऊ में दो बंद घरों का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत लाखों का माल उड़ाया

लखनऊ : लखनऊ के इंदिरानगर और कृष्णानगर में दो बंद घरों का ताला तोड़कर चोर नकदी समेत लाखों का माल उठा ले गए। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इंदिरानगर के तकरोही स्थित सूर्या सिटी में निवासी उमेश चंद्र शर्मा मंडी परिषद के अकाउंटेंट पद से रिटायर्ड हैं। उमेश के अनुसार 20 फरवरी को परिवार के साथ मिर्जापुर गए थे। शुक्रवार को लौटने पर मेन गेट का ताला टूटा मिला। अंदर कमरों के ताले टूटे और सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी खुली और लॉकर में रखे पचास हजार रुपये व चार लाख रुपये के जेवर चोरी हो चुके थे। इंस्पेक्टर इंदिरानगर अमरनाथ विश्वकर्मा के अनुसार छानबीन के दौरान 28 फरवरी की रात का सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया। रात करीब 2 बजकर 9 मिनट पर दो चोर मेन गेट का ताला तोड़कर मकान में दाखिल होते और 2 बजकर 22 मिनट पर निकलकर भागते हुए नजर आए हैं।

मुकदमा दर्ज कर फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। उधर, आलमबाग के कृष्णानगर में रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारी के बंद मकान का ताला तोड़कर शनिवार रात चोर नकदी व जेवर उठा ले गए। रेलवे से सेवानिवृत्त मधुबन नगर सुभाष चन्द्र सक्सेना के अनुसार परिवार के साथ दिल्ली गए थे। पड़ोस में रहने वाले अंशुल ने रविवार सुबह फोन पर चोरी की सूचना दी। जानकारी होते ही आननफानन में दिल्ली से लौटे। पीड़ित के अनुसार पीछे का दरवाजा तोड़कर घुसे चोर अलमारी से सोने का एक सेट, 2 अंगूठी, 6 जोड़ी बाली, सोने चेन, चांदी के 15 सिक्के, 4 जोड़ी पायल उठा ले गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

Related Articles

Back to top button