दिल्लीफीचर्डराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव 2019 में टिकट बंटवारे को लेकर पंजाब कांग्रेस में खींचतान जारी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में टिकट बंटवारे को लेकर पंजाब कांग्रेस में खींचतान जारी है। कांग्रेस ने चंडीगढ़ सीट से पार्टी विधायक और राज्य में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को टिकट देने से इंकार कर दिया है। इस सीट से पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल को टिकट दिया गया है। दरअसल, इस सीट पर टिकट के लिए तीन दावेदार थे जिसमें पूर्व मंत्री पवन बंसल, मनीष तिवारी और नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू। पिछले दो महीने से नवजोत कौर चंडीगढ़ सीट पर लगातार प्रचार और चुनावी सभाएं कर रही थीं। उन्हें उम्मीद था कि पार्टी चंडीगढ़ से उम्मीदवार बनाएगी। माना जा रहा है कि पुलवामा हमले के बाद सिद्धू के बयान से पार्टी नेतृत्व नाराज है। टिकट कटने की एक वजह यह भी हो सकती है।

इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में भी जाकर वहां के सेना अध्यक्ष कमर जावेद बाजवा से गले मिल थे। इस मुलाकात को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने कांग्रेस और सिद्धू को जमकर घेरा था। चंडीगढ़ सीट से टिकट नहीं मिलने से नाराज नवजोत कौर ने ABP न्यूज़ से कहा अब किसी और सीट से चुनाव नहीं लड़ूंगी, मेरा सपना टूट गया। पार्टी चाहेगी तो प्रचार करूंगी, टिकट को लेकर पार्टी का फ़ैसला मंज़ूर है। कांग्रेस ने 2014 में भी पवन बंसल को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था। उन्हें बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले 2009 के लोकसभा चुनाव में बंसल चंडीगढ़ से चुने गए थे और उन्हें रेलमंत्री बनाया गय। बता दें कि पंजाब की सभी 13 सीटों पर अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा। वोटों की गिनती 23 मई को होगी।

Related Articles

Back to top button