ज्ञान भंडार

लोस में किसान नेता न होने के कारण मोदी सरकार ने नहीं पूछी किसानों की बात : जाखड़

लुधियााना- गुरदासपुर : पंजाब कांग्रेस के प्रधान और गुरदासपुर लोक सभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने कहा कि लोक सभा में किसानों के अधिकारों की आवाज़ बुलंद करने वाला कोई किसान नेता न होने के कारण मोदी सरकार ने किसानों को पूरी तरह दरकिनार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों ने खेती आर्थिकता को तबाह कर दिया है। गुरदासपुर, डेरा बाबा नानक और बटाला में लगातार बैठकों को संबोधित करते हुये कांग्रेसी उम्मीदवार ने कहा कि लोक सभा में किसानों की प्रतिनिधिता करने वाला कोई किसान नेता न होने के कारण केंद्र सरकार द्वारा जी.एस.टी सहित अन्य महत्वपूर्ण फ़ैसलों में किसानों को पूरी तरह अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के साथ सलाह किये बिना ट्रैक्टरों और यहां तक कि आटे पर भी जी.एस.टी लगा दिया जबकि किसान पहले ही कजऱ्े के बोझ नीचे दबे हुए है। उन्होंने लोक सभा में किसानों के अधिकारों के लिए लडऩे का वायदा किया।
जाखड़ ने कहा कि वह ख़ुद किसान होने के कारण किसान भाईचारे की स्थिति को अच्छी तरह समझ सकते हैं जिनकी कठोर परिश्रम की कमाई को केंद्र सरकार द्वारा ठगा जा रहा है जबकि दूसरी तरफ़ यह सरकार कॉर्पोरेट घरानों के हित पाल रही है। उन्होंने हैरानी ज़ाहिर की कि ख़ुद को किसान बताने वाले बादल किसानों की समस्याएं समझने और मुख्यमंत्री होते हुये मोदी सरकार के पास किसानों की बात करने में नाकाम रहे हैं। संसद में समाज के प्रत्येक वर्ग की आवाज़ उठाने का प्रण करते हुये श्री जाखड़ ने कहा कि पंजाब में गत् बादल सरकार और केंद्र में इस समय की मोदी सरकार का मकसद आम लोगों की कीमत पर अपना खजाना भरना है। उन्होंने कहा कि आम आदमी को तो अपने बच्चो के स्कूल की फीस के लिए 450 रुपए का बंदोबस्त करने का फिक्र सताती है जबकि दूसरे तरफ़ मोदी 4 करोड़ 50 लाख रुपए की कीमत का सूट डालते हैं।

Related Articles

Back to top button