अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्डस्पोर्ट्स

न्यूजीलैंड पहली बार पहुंचा वर्ल्ड कप के फाइनल में

iliotऑकलैंड : वर्ल्ड कप-2015 के हाई टेंपर सेमीफाइनल मुकाबले में सह मेजबान न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया। इस प्रकार वह 7वें प्रयास में वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में प्रवेश करने में सफल रही। फाइनल में उसका मुकाबला 26 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम के साथ 29 मार्च को होगा। न्यूजीलैंड को डकवर्थ नियम के तहत 43 ओवर्स में 298 रनों का संशोधित टारगेट मिला। जवाब में उसने ग्रांट इलियट (84*), कप्तान मैक्कुलम (59) और कोरी एंडरसन (58) की हाफ सेन्चुरी की मदद से एक बॉल शेष रहते मैच जीत लिया। ग्रांट इलियट ने विजयी छक्के लगाया, जबकि डेनियल विटोरी 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। बता दें कि न्यूजीलैंड को 1975, 1979, 1992, 1999, 2007 और 2011 में सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

Related Articles

Back to top button