BREAKING NEWSNational News - राष्ट्रीयTOP NEWSफीचर्ड

वाइस चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया ने लड़ाकू विमान राफेल उड़ाया

नई दिल्ली : भारतीय वायु सेना के वाइस चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया ने भारत आने वाले लड़ाकू विमान राफेल में उड़ान भरी। उन्होंने यह उड़ान फ्रांस में भरी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह एक बहुत अच्छा अनुभव था। हमने सीखा कि कैसे हम राफेल का भारतीय वायु सेना में बेहतर उपयोग कर सकते हैं। भारतीय वायुसेना के 120 योद्धाओं की टुकड़ी फ्रांस पहुंची है। इनमें सुखोई 30 एमकेआई विमान, सी17 ग्लोबमास्टर मालवाहक विमान और आईएल 78 ईधन भरने वाले विमान शामिल हैं। गरुड़ युद्धाभ्यास के दौरान भारतीय वायुसेना के उप वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया ने खुद राफेल लड़ाकू विमान उड़ाया। गौरतलब है कि एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया राफेल लड़ाकू विमान खरीद टीम के चेयरमैन रहे हैं। वाइस चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि राफेल लड़ाकू विमान दुनिया का बेहतरीन विमान है। इसके आने से भारतीय वायुसेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी। सुखोई और राफेल की जोड़ी की ताकत के आगे पाकिस्तान और चीन अब भारत के खिलाफ कोई नापाक हरकत नहीं कर पाएंगे। गौरतलब है कि फ्रांसीसी वायुसेना राफेल, अल्फा जेट, मिराज 2000, सी 135, ईथ्रीएफ, सी 130 और कासा जैसे विमानों के साथ भारतीय वायुसेना की मेजबानी कर रही है। यह अभ्यास भारतीय वायुसेना पायलट और कर्मियों के लिए राफेल जेट विमानों के बारे में ज्यादा जानने का अवसर दे रहा है। गौरतलब है कि बालाकोट हवाई हमले के बाद वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा था कि अगर हमारे पास राफेल लड़ाकू विमान होता तो नतीजे कुछ और होते.

Related Articles

Back to top button