स्पोर्ट्स

विजय के शतक से भारत की अच्छी शुरुआत

murali-vijayब्रिस्बेन। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के 144 रन की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आज चार विकेट पर 311 रन बना लिये। एडीलेड में दूसरी पारी में शतक बनाने से एक रन से चूके विजय ने अपना पांचवां टेस्ट शतक जमाकर गाबा पर भीषण गर्मी में खेले जा रहे मैच में भारत को पहले दिन मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। विजय को 36 के स्कोर पर तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन की गेंद पर शॉन मार्श ने जीवनदान दिया था जिसका पूरा फायदा उठाकर उन्होंने 213 गेंद में 144 रन बनाये। उन्हें अजिंक्य रहाणे (नाबाद 75) से पूरा सहयोग मिला और दोनों ने चौथे विकेट के लिये 124 रन की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज गाबा की जीवंत पिच पर लय हासिल करने के लिये तरसते रहे। विजय को 102 के स्कोर पर फिर जीवनदान मिला जब जॉनसन की ही गेंद पर शॉन ने उनका कैच छोड़ा। इन दो मौकों के अलावा विजय की पारी बेदाग रही। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का बखूबी सामना किया और स्पिनर नेथन लायन भी उन्हें ज्यादा परेशान नहीं कर सके। गाबा की हरी भरी पिच पर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का साहसी फैसला किया जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने सही साबित कर दिया। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर रहाणे के साथ रोहित शर्मा 26 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत ने सुबह शिखर धवन (24) का विकेट गंवा दिया था जबकि लंच के बाद चेतेश्वर पुजारा (18) और विराट कोहली (19) आउट हो गए।
पुजारा बदकिस्मत रहे जब अंपायर इयान गूड ने उन्हें विकेट के पीछे कैच आउट करार दिया जबकि गेंद उनके हेलमेट के वाइसर से लगी थी। टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज जॉश हेज़लवुड ने उन्हें पवेलियन भेजा। हेज़लवुड ने 21 रन देकर दो विकेट लिये। उन्होंने कोहली को भी आउट किया जो विकेट के पीछे कैच देकर लौटे। चाय के बाद विजय ने 73 रन से आगे खेलना शुरू किया और आखिरी सत्र के चौथे ओवर में अपना शतक पूरा किया। गर्म मौसम में फील्डरों पर हावी होती थकान का उन्होंने पूरा फायदा उठाया और ढीली गेंदों को नसीहत दी। चाय के बाद विजय और रहाणे ने 12 ओवर में 72 रन जोड़े। रहाणे ने अपना छठा टेस्ट अर्धशतक 71वें ओवर में पूरा किया और उनकी साझेदारी भी 100 रन की हो गई। अगले ओवर में हालांकि विजय लायन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। इसके बाद रोहित और रहाणे ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। भारत के 300 रन 81वें ओवर में पूरे हुए। धीमी ओवरगति के कारण पहले दिन खेल सात ओवर बाकी रहते खत्म करना पड़ा।

Related Articles

Back to top button