TOP NEWSस्पोर्ट्स

विराट की होने वाली है 10 हजार की विराट दस्तक

विराट 10 हजार के जादुई आकड़े से 81 रन दूर

वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में धमाकेदार शतकीय पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका है। विशाखापत्तनम में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में विराट कोहली सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने का कारनामा कर सकते हैं। विराट सीरीज के दूसरे मुकाबले में विश्व क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। भारत में 4000 रन बनाने का मौका भी उनके पास है वहीं छठी बार एक कैलेंडर ईयर में 1000 वनडे रन बनाने का कारनामा भी कर सकते हैं।
नई दिल्ली: विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 140 रन बनाए थे। अब विशाखापत्तनम में आज(24 अक्टूबर) को होने वाले दूसरे वनडे में उनकी नजर सचिन तेंडुलकर के दो रिकॉर्ड तोड़ने पर होगी। विराट के वेस्टइंडीज के खिलाफ 28 वनडे में 1527 रन हैं। वे मेहमान टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बनने से 47 रन दूर हैं। अभी सचिन तेंडुलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं। सचिन के 39 वनडे में 1573 रन बनाए हैं। पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले वनडे में 10 हजार रन का आंकड़ा छूआ था। सचिन ने 259 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया था। विराट कोहली ने 204 पारी खेलकर 9919 रन बनाए हैं और दूसरे वनडे में 81 रन बनाते ही 10 हजार रन पूरे कर लेंगे। अगर कोहली यहां चूक जाते हैं तो भी तय है कि वह 10 हजार का आंकड़ा छूने का रिकॉर्ड सचिन से कम पारियों में ही बनाएंगे। भारत की ओर से सचिन, विराट के अलावा राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 1000 से ज्यादा वनडे रन बना चुके हैं। रोहित शर्मा भी इस मुकाम से सिर्फ 28 रन दूर हैं। उनके वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 वनडे में 972 रन हैं। विराट 10000 वनडे रन का आंकड़ा छूने से महज 81 रन दूर हैं। दूसरे वनडे में यदि उन्होंने इतने रन बना लिए तो सबसे कम पारियों में 10000 वनडे रन बनाने वाले वे दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। विराट के अभी 212 वनडे की 204 पारियों में 9919 रन हैं। सचिन ने 259वीं पारी में अपने 10000 वनडे रन पूरे किए थे। कोहली के पास अपने घर पर खेलते हुए चार हजार वनडे रन बनाने का भी मौका है। सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी ही अब तक ऐसा कर पाए हैं। सचिन ने भारत में 6976 जबकि धोनी ने 4216 रन बनाए हैं। विश्व क्रिकेट में अब तक सिर्फ नौ बल्लेबाजों ही ऐसा करने में कामयाब हुए हैं। विराट डेब्यू के बाद सबसे कम समय में 10000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बनेंगे। डेब्यू के बाद सबसे कम समय में 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड अभी राहुल द्रविड़ के नाम है। द्रविड़ ने डेब्यू के बाद 10 साल 317 दिन में 10000 रन पूरे किए थे। विराट यदि दूसरे वनडे या वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 10000 वनडे रन का आंकड़ा छू ले लेते हैं तो वे राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। विराट ने 18 अगस्त 2008 को वनडे डेब्यू किया था। इस हिसाब से वे 10 साल  67 दिन में 10000 रन अपने नाम कर लेंगे। श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने 10000 वनडे रन पूरे करने में डेब्यू के बाद सबसे ज्यादा समय लिया। उन्होंने 293वीं पारी में 10000 वनडे रन पूरे किए थे। जब उन्होंने यह आंकड़ा छुआ तो उन्हें डेब्यू किए 15 साल 227 दिन हो चुके थे। विराट ने 8000 और 9000 वनडे रन भी सबसे कम पारियों में अपने नाम किए हैं। उन्होंने 175वीं पारी में अपने 8000 और 194वीं पारी में 9000 रन पूरे किए थे। उन्होंने आठ से नौ हजार रन तक पहुंचने में सिर्फ 19 पारियां और 136 दिन लिए। अब तक 12 बल्लेबाज वनडे में 10000 रन बना चुके हैं। इनमें से भारत और श्रीलंका के 4-4, जबकि ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज के एक-एक बल्लेबाज हैं। भारत की ओर से सचिन, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और द्रविड़ ने यह उपलपब्धि अपने नाम की है। विराट कोहली ने इस साल वनडे में अब तक 889 रन बनाए हैं। कोहली अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ 111 रन बनाते हैं तो छठी बार एक कैलेंडर ईयर में 1,000 रन पूरा करेंगे। इस साल कोहली ने 10 मुकाबलों में 4 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 127.00 के औसत से 889 रन बनाए हैं।

Related Articles

Back to top button