अजब-गजबफीचर्डस्पोर्ट्स

विराट कोहली को एक और झटका, 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया

नई दिल्ली : चेन्नई सुपरकिंग्स से हार के बाद बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली को एक और बड़ा झटका लगा है। बुधवार को हुए मैच में धीमी ओवर गति के लिए टीम के कप्तान विराट कोहली पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। चेन्नई सुपरकिंग्स और रायल चैलेंजर्स बेंग्लूरू के बीच खेला गया मैच सीजन का 24वां मुकाबला था। आइपीएल प्रबंधन ने आचार संहिता के संदर्भ में न्यूनतम ओवर गति का मौजूदा सत्र का उनकी टीम का यह पहला अपराध है इसलिए कोहली पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
बेंग्लूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में विराट कोहली की टीम को जहां नुकसान हुआ वहीँ विराट कोहली को निजी तौर पर भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। घरेलू टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लूरू (आरसीबी) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर आठ विकेट पर 205 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन बनाकर मैच पांच विकेट से जीत लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके को अंबाती रायुडू (82) और धौनी (नाबाद 70) ने आतिशी पारी खेलकर दो गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी।

Related Articles

Back to top button