राजनीतिराष्ट्रीय

विरोधियों को ठिकाने लगाने में किसी भी स्तर तक गिर सकती है भाजपा : हार्दिक पटेल

गांधीनगर (एजेंसी)। गुजरात में चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है। भाजपा जहां राज्य की सत्ता में अपनी वापसी को लेकर काफी आश्वस्त है, वहीं विरोधी भी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात के मनसा में सीडी कांड के बहाने भाजपा को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा अपने राजनीतिक विरोधियों को ठिकाने लगाने के लिए भाजपा किसी भी स्तर तक नीचे गिर सकती है।विरोधियों को ठिकाने लगाने में किसी भी स्तर तक गिर सकती है भाजपा : हार्दिक पटेल

हार्दिक पटेल ने कहा गुजरात की जनता 23 साल के लड़के की नहीं 23 साल के विकास की सीडी बनाना चाहती है। उन्होंने भाजपा को चुनौती दी कि राजनीति करनी है तो छाती ठोक के करो। ऐसे गंदे हथकंडे अपनाना उसे शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा अगर किसी को बदनाम करने से आंदोलन खत्म हुए होते तो देश आज़ाद नहीं हुआ होता। मैं दावे से कह सकता हूँ कि अगर दाऊद भी भाजपा में शामिल हो जाए तो भाजपा उसकी काली-करतूतों को ढ़ांकने में लग जाएगी।

उन्होंने कटाक्ष किया भाजपा बम विस्फोट में मारे गए लोगों को चिकन गुनिया की वजह से मरा बताने लगेगी। गुजरात में विकास के दावे पर निशाना साधते हुए हार्दिक ने कहा विकास के जुड़े भाजपा के सभी दावे झूठे हैं। विकास के नाम पर लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता, यह बात विधानसभा चुनाव के नतीजों से साबित हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button