टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

विश्व कप फाइनल नहीं देख पायेंगे गुफा से निकले 12 जुनियर फुटबॉल टीम के बच्चे

बैंकाक । थाईलैंड की एक गुफा में फंसे 12 जुनियर फुटबॉल टीम के बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है पर ये विश्व कप फुटबॉल का फाइनल देखने नहीं जा सकेंगे। इससे पहले फीफा अध्यक्ष ने इन्हें खिताबी मुकाबला देखने आमंत्रित किया था लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि इनमें से आठ बच्चे ऐसा करने की स्थिति में नहीं है। डॉक्टरों ने कहा है कि इन बच्चों की हालत ख़राब है जिसे ठीक होने में कई हफ्ते लगेंगे। थाईलैंड के मे साई के अलग-अलग स्कूलों से आने वाले इन बच्चों की उम्र 11-16 साल के बीच है। वो वाइल्ड बोर नाम की एक स्थानीय टीम का हिस्सा हैं। 23 जून को ये अपने  कोच के साथ तब लापता हो गए जब अभ्यास के लिए गए हुए थे। अभ्यास के दौरान ये लोग एक गुफा देखने गए और भारी बारिश के बाद आई बाढ़ की वजह से ही वहां फंस गए।
इनमें से एक खिलाड़ी की मां ने बेटे के नहीं लौटने के बाद उनके खो जाने की शिकायत दर्ज कराई। तलाशी अभियान के दौरान खिलाड़ियों की साइकिल और जूते गुफा के बाहर मिले जिससे उनके अंदर होने का अंदाजा लगाया गया और तलाशी अभियान शुरू किया गया। ईएमएस

Related Articles

Back to top button