International News - अन्तर्राष्ट्रीय

विश्व बैंक नेपाल को देगा 5 अरब डॉलर का ऋण

world bankवाशिंगटनः 3 महीने पहले आए विनाशकारी भूकंप में तबाह हो चुके नेपाल में पुनर्वास कार्यक्रम और तात्कालिक आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए विश्व बैंक ने 4.97 करोड़ डॉलर का त्वरित ऋण मंजूर किया है। विश्व बैंक ने कल एक बयान में बताया कि इस राशि से भूकंप पीड़ति राष्ट्र के भुगतान संतुलन की तात्कालिक जरूरत पूरी हो सकेगी तथा पुनर्वास और ढांचागत पुनर्निमाण में मदद मिलेगी। इस साल 25 अप्रैल को आए भूकंप तथा उसके बाद आए कई और झटकों ने नेपाल के बुनियादी ढांचे को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया। 9 हजार से ज्यादा लोग मारे गए तथा हजारों अब भी बेघर हैं। इस भूकंप में कई गांव पूरी तरह से तबाह हो गए। विश्व बैंक ने बताया कि अधिकारियों के विशेष आग्रह पर ऋण की पूरी राशि एकमुश्त उपलब्ध करा दी जाएगी। यह राशि नेपाल के केंद्रीय बैंक में वित्त मंत्रालय के खाते में सीधे भेजी जाएगी जिससे प्रक्रियागत विलंब से बचा जा सके। विश्व बैंक के अनुमान के मुताबिक भूकंप से नेपाल को 7 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। इसमें वास्तविक नुकसान और पुनर्निर्माण की राशि शामिल है।

Related Articles

Back to top button