BREAKING NEWSLucknow News लखनऊTOP NEWS

विश्व मलेरिया दिवस पर रैली का हुआ आयोजन

लखनऊ : विश्व मलेरिया दिवस पर आज शहीद चन्द्र शेखर आजाद(हुसेड़िया) चौराहे से मलेरिया जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर संक्रामक रोग एवं वेक्टर जनित कार्यक्रम की निदेशक, डॉ. मिथिलेश चतुर्वेदी ने रवाना किया। रैली को संबोधित करते हुये डा मिथिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि इस वर्ष विश्व मलेरिया दिवस की थीम है “zero मलेरिया starts with me” यानि पहले हमें मलेरिया से मुक्त रहना है | हम मलेरिया से मुक्त तभी रह सकते हैं जब हम साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और ऐसी परिस्थितियाँ हीं न उत्पन्न होने दें कि मच्छर पनपने पाएँ। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि गर्मियाँ आते ही मच्छरों की संख्या बढ़ने लगती है जिनके कारण कई प्रकार की संक्रामक बीमारियाँ उत्पन्न होने लगती हैं। इन्हीं संक्रामक बीमारियों में से एक मलेरिया है जिसका यदि समय से इलाज न हो तो, स्थिति गंभीर हो जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुये समुदाय को जागरुक करने के उद्देश्य से हर वर्ष 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। हमारा लगातार प्रयास है कि लोगों को कम से कम मलेरिया का सामना करना पड़े। विभाग द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से जिले में प्रयास किये जा रहे हैं जिसका ही परिणाम है कि जिले में मलेरिया के रोगियों की संख्या में कमी आई है। जिले में सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मलेरिया की जांच व इलाज मुफ्त उपलब्ध है|

Related Articles

Back to top button