BREAKING NEWSInternational News - अन्तर्राष्ट्रीयकरिअरव्यापार

वेनेजुएला में महंगाई की मार हुयी 10 लाख फीसदी के पार, टमाटर हुआ 50 लाख बोलिवर

वेनेजुएला: महामंदी के आगोश में पूरी तरह आ चुका है। यहां की राष्ट्रीय असेंबली का कहना है, कि औसत हर 26 दिन बाद चीजों की कीमत दोगुनी हो रही है। महंगाई अपने चरम पर पहुंच चुकी है| यहां तक की एक कप कॉफी के लिए लोगों को 25 लाख बोलिवर चुकाने पड़ रहे हैं। जबकि एक एक किलो टमाटर के लिए लोगों को 50 लाख बोलिवर तक देने पड़ रहे हैं। बढ़ती महंगाई पर काबू करने के लिए वहां की मादुरौ सरकार ने नया ब्लूप्रिंट तैयार किया है। इन नए नियमों के तहत अब वेनेजुएला की मुद्रा बोलिवर से ‘सॉवरेन बोलिवर’ हो जाएगी। साथ ही इस मुद्रा का 95% अवमूल्यन भी किया गया है।

वहीं अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अनुमान लगाया है, कि इस साल वेनेजुएला की महंगाई दर में 10 लाख फीसदी का उछाल आ सकता है। स्थिति और भी ज्यादा खराब होने की संभावना जताई जा रही है। नए सुधारों के लिए मादुरौ ने 8 नए नोट 2, 5, 10, 20, 50, 100, 200 और 500 के जारी किए हैं|वेनेज़ुएला सेंट्रल बैंक के प्रमुख “कैलिक्स्टो ओर्टेगो” ने घोषणा की है, कि पुराने नोट तय समय तक चलन में रहेंगे। केवल एक हजार को नोट को चलन से बाहर किया गया है। वेनेजुएला का कहना है, कि ‘साम्राज्यवादी ताकतों’ ने उसके खिलाफ आर्थिक जंग छेड़ रखी है। एक सितंबर से न्यूनतम पारिश्रमिक में 34 गुना की बढ़ोतरी होगी। नए बोलिवार को सरकार तेल के लिए जारी की गई वर्चुअल करेंसी पेट्रो की तर्ज पर देख रही है। हालांकि अर्थशास्त्रियों का कहना है, कि इन तरीकों से महंगाई की जड़ पर वार नहीं किया जा रहा है। इनका कहना है कि नए नोटों की छपाई से महंगाई को लंबे समय तक काबू में नहीं रखा जा सकता है, बल्कि हालात और बिगड़ेंगे| वेनेजुएला में महंगाई के कारण बड़े नोटों की मांग बढ़ गई, लेकिन वहां के बैंकों ने सभी ग्राहकों पर अपने अकाउंट से पैसे निकालने की सीमा तय कर दी। ऐसे में यहां के नागरिकों को छोटे नोट ही बड़ी संख्या में लाने पड़ते थे| ऑनलाइन पेमेंट करते हैं। नए नोट लेने के लिए बैंकों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं। अर्थशास्त्रियों की मानें तो, इस नए नियम के बाद से कुछ समय के लिए नकदी का लेन-देन आसान हो जाएगा। अभी लोगों को एक कप कॉफी के लिए नोट की मोटी गड्डी लानी पड़ती है। वेनेजुएला की पुरानी मुद्रा में सबसे बड़ा बोलिवर एक लाख था। मतलब एक किलो टमाटर पचास लाख का और कॉफी 25 लाख बोलिवर की है।

Related Articles

Back to top button