लखनऊस्पोर्ट्स

शांभवी आल इंडिया टेनिस बालिका अंडर-18 वर्ग में विजेता


बलिका अंडर-16 वर्ग में रहीं उपविजेता
लखनऊ : शांभवी तिवारी ने गत सात से 11 मई तक देहरादून (उत्तराखंड) में आयोजित आइटा नेशनल चैंपियनशिप सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए बालिका अंडर-18 वर्ग में खिताब जीता। एलपीजी टेनिस अकादमी, महानगर में कोच प्रतीक त्यागी (एटीपी सर्टिफाइड) से टेनिस का प्रशिक्षण ले रही शांभवी तिवारी इस टूर्नामेंट में बालिका अंडर-16 वर्ग में उपविजेता रहीं। शांभवी ने बालिका अंडर-18 के फाइनल में आंध प्रदेश की तिशिया को 7-5, 3-6, 6-3 से हराकर खिताब अपने नाम कियां। वहीं बालिका अंडर-16 वर्ग के फाइनल में शांभवी को तिशिया के हाथों 6-7, 4-6 से हार के चलते उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा।
बालिका अंडर-18 के पहले दौर में बाई पाने वाली शांभवी ने दूसरे दौर में नंदिनी (हरियाणा) को 4-1, 4-1 से, क्वार्टर फाइनल में वैष्णवी सक्सेना (आंध्र प्रदेश) को 4-2, 4-2 से और सेमीफाइनल में रिया भाटिया (उत्तराखंड) को 6-2, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
बालिका अंडर-16 वर्ग के बाई पाने वाली शांभवी ने दूसरे दौर में इरम जैदी (यूपी) को 4-2, 4-1 से, क्वार्टर फाइनल में आशना पटेल (गुजरात) को 4-0, 4-0 से और सेमीफाइनल में वैष्णवी सक्सेना (आंध्र प्रदेश) को 6-0, 6-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

Related Articles

Back to top button