व्यापार

शादियों के मौसम में धातुओं की कीमतों में आया उछाल

नई दिल्ली: शादियों के मौसम में मांग में वृद्धि के कारण सराफा बाजार में शनिवार को तेजी का माहौल रहा. सोने का भाव 325 रुपये चढ़कर 30,775 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीँ चांदी की कीमत 600 रुपये सुधरकर 41,150 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. ऐसा वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के कारण हुआ.शादियों के मौसम में धातुओं की कीमतों में आया उछाल

इस बारे में कारोबारियों का कहना है कि शादी के मौसम में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ओर से मांग बढ़ने के कारण सोने के दाम में तेजी देखी गई. इसके अलावा, डॉलर के कमजोर होने का फायदा भी कीमती धातु को मिला. राष्ट्रीय राजधानी में, 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 325-325 रुपये बढ़कर क्रमश: 30,775 और 30,625 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए. जबकि पिछले दो दिनों में कीमती धातु के दाम में 175 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी. वैश्विक स्तर पर भी तेजी देखी गई.

जबकि दूसरी ओर औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठाव बढ़ने से चांदी हाजिर कीमत भी 600 रुपये बढ़कर 41,150 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी 560 रुपये बढ़कर 40,150 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई.

Related Articles

Back to top button