उत्तर प्रदेश

शिक्षक भर्ती में फेल अभ्यर्थी ने मांगा नियुक्ति पत्र

इलाहाबाद: परिषदीय स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में फेल लेकिन कुल परिणाम में पास अंक पाने वाले अभ्यर्थी ने नियुक्ति पत्र देने के लिए दावेदारी की है। 13 अगस्त को रिजल्ट में जिन 23 फेल अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया था उनमें शामिल जौनपुर के मनोज कुमार यादव ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर नियुक्ति देने का अनुरोध किया है।परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जारी 23 असफल अभ्यर्थियों की सूची के अनुसार मनोज कुमार यादव को 34 नंबर मिले थे और वह फेल थे। लेकिन 22 अन्य अभ्यर्थियों की तरह उसे भी परिणाम में सफल घोषित कर दिया गया। 23 में से दो अभ्यर्थी तो ऐसे थे जो परीक्षा में शामिल तक नहीं हुए और उन्हें पास कर दिया गया। इनमें से मनोज कुमार यादव समेत 19 अन्य ने शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया था। लेकिन नियुक्ति पत्र जारी होने से पहले 23 अभ्यर्थियों के मामले का खुलासा हो गया जिस पर उप सचिव बेसिक शिक्षा परिषद स्कन्द शुक्ला ने 4 सितंबर को संबंधित बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर इन्हें नियुक्ति पत्र नहीं देने से रोक दिया था। भर्ती की काउंसिलिंग के तकरीबन एक महीने बाद मनोज कुमार यादव ने हाईकोर्ट में याचिका कर नियुक्ति पत्र देने का अनुरोध किया है। तीन अक्टूबर को हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई थी। अगली सुनवाई 10 अक्टूबर को होगी।

Related Articles

Back to top button