स्पोर्ट्स

शिखर धवन की चोट पर बीसीसीआई ने बड़ा बयान दिया है,सुनाया ऐसा फैसला

शिखर धवन की चोट पर बीसीसीआई ने बड़ा बयान दिया है,सुनाया ऐसा फैसला …..नई दिल्ली :बीसीसीआई के मुताबिक शिखर धवन की चोट पर निगरानी रखी जाएगी और अभी तक उनके विकल्प पर कोई फैसला नहीं हुआ है। मतलब धवन अब भी टीम इंडिया के साथ बने रहेंगे। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाने वाले ओपनर शिखर धवन इस मैच में चोटिल हो गए थे। तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद उनके हाथ में लगी थी, जिसके बाद उनका मैदान पर इलाज हुआ था। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने अपनी पारी जारी रखते हुए वनडे में 17वां शतक ठोका था।

 

शिखर धवन 3 हफ्तों तक बाहर रहेंगे तो ऐसे में गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में वो नहीं खेल पाएंगे। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच में भी वो नहीं खेलेंगे। अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भी उनका खेलना मुश्किल ही है। अगर धवन सही समय पर फिट होते हैं तो वो वर्ल्ड कप में आखिरी लीग मैच में श्रीलंका के खिलाफ खेलते दिख सकते हैं। वैसे बीसीसीआई का बयान है कि शिखर धवन के विकल्प पर कोई चर्चा नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक रिषभ पंत इंग्लैंड जा सकते हैं। वो अगले 48 घंटों में इंग्लैंड के लिए फ्लाइट पकड़ सकते हैं।

Related Articles

Back to top button