व्यापार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का, निफ्टी 11,000 के नीचे

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजर में 200 अंकों से ज्यादा की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को दोपहर में सेंसेक्स 220 अंक लुढ़क कर 36,750 के स्तर पर आ गया. वहीं निफ्टी 70 अंक टूटकर 11,000 के नीचे रह गया. बता दें कि सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 4.14 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 36,971.09 अंक पर बंद हुआ था.  जबकि निफ्टी 6.95 फीसदी यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 11,069.40 अंक पर बंद हुआ था.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का, निफ्टी 11,000 के नीचेक्या है गिरावट की वजह

अमेरिका-चीन के बीच आयात शुल्क को लेकर तनातनी की स्थिति के बीच कमजोर वैश्विक संकेतों और टाटा मोटर के शेयरों के 14 प्रतिशत तक लुढ़क जाने के कारण सेंसेक्स में इतनी बड़ी गिरावट आई है. शुक्रवार को टाटा मोटर के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा गिरावट वाले शेयर – सन फार्मा, वेदांता, एलएंडटी, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, टाटा स्टील, इन्फोसिस, एचडीएफसी और टाटा स्टील रहे. इन शेयरों में 1.58 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. वहीं पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, कोल इंडिया और आरआईएल के शेयर 1.38 फीसदी तक चढ़ गए.

टाटा मोटर्स को 26,960 का शुद्ध घाटा

बता दें कि कंपनी के बृहस्पतिवार को जारी तिमाही परिणाम में अब तक का सबसे अधिक घाटा हुआ है. टाटा मोटर्स को अक्टूबर-दिसंबर, 2018 की तिमाही में 26,960.8 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ.

रुपया में 13 पैसे की मजबूती

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रेपो दर में कमी और नीतिगत रुख को बदलकर ‘तटस्थ’ किये जाने के बाद शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 फीसदी मजबूत हुआ. शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले यह 71.32 के स्तर पर पहुंच गया. बता दें कि गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसा चढ़कर 71.45 पर बंद हुआ था.

Related Articles

Back to top button